Updated on: 24 December, 2024 10:05 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान की मुंबई के बांद्रा स्थित इमारत में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के कारण हुए इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक लिया है.
Shaan Building Caught Fire: मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनकी इमारत में मंगलवार सुबह अचानक भयानक आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है. दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. करीब कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, इमारत के अंदर मौजूद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट की खिड़की से धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है. दमकलकर्मी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए दिख रहे हैं.
शान ने नहीं दिया बयान
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out in singer Shaan`s residential building. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qWsmCggrf8
— ANI (@ANI) December 23, 2024
सिंगर शान, जो बॉलीवुड में अपने सुरीले गानों के लिए जाने जाते हैं, की इस बिल्डिंग में आग लगने की घटना ने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है. हालांकि, इस हादसे को लेकर शान की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आग से उनकी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचा है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं मिली है.
फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाई
दमकल विभाग के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के दौरान कुछ समय तक बिल्डिंग के अंदर धुआं भर जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
इस घटना ने बांद्रा इलाके में हड़कंप मचा दिया, लेकिन दमकलकर्मियों की तत्परता और प्रयासों के कारण कोई बड़ी दुर्घटना टल गई. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT