Updated on: 19 September, 2024 03:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से बुधवार तक फिल्म `इमरजेंसी` पर फैसला लेने को कहा.
इमरजेंसी में कंगना रनौत
कंगना रनौत की इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन सेंसरशिप में देरी के कारण रिलीज में देरी हुई. हालांकि, ऐसा लगता है कि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी भी तय नहीं है, कम से कम अगले बुधवार तक तो नहीं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से बुधवार तक फिल्म `इमरजेंसी` पर फैसला लेने को कहा. हाईकोर्ट फिल्म के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की गई थी ताकि फिल्म स्क्रीन पर आ सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म `इमरजेंसी` को सर्टिफिकेट जारी करने पर फैसला न लेने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से नाराजगी जताई और 25 सितंबर तक फैसला लेने का आदेश दिया. इसने पूछा कि क्या CBFC को लगता है कि इस देश के लोग इतने भोले हैं कि वे फिल्म में दिखाई गई हर बात पर यकीन कर लेंगे.
याचिकाकर्ता के इस दावे पर कि सीबीएफसी राजनीतिक कारणों से फिल्म को प्रमाण पत्र जारी करने में देरी कर रहा है, हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म की सह-निर्माता रनौत खुद भाजपा की मौजूदा सांसद हैं और सवाल किया कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी अपने ही सांसद के खिलाफ काम कर रही है. रनौत, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाने के अलावा फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण किया है, ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीएफसी पर रिलीज में देरी करने के लिए प्रमाण पत्र देने में देरी करने का आरोप लगाया. पीठ ने कहा, "आपको (सीबीएफसी) किसी न किसी तरह से निर्णय लेना ही होगा. आपको यह कहने का साहस होना चाहिए कि यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकती. कम से कम तब हम आपके साहस और निर्भीकता की सराहना करेंगे. हम नहीं चाहते कि सीबीएफसी तटस्थ रहे."
अभिनेत्री ने पहले खुलासा किया था कि फिल्म को इसकी प्रारंभिक रिलीज तिथि के कुछ दिनों बाद यू/ए प्रमाण पत्र मिला था. हालांकि, टीम को अभी तक प्रमाण पत्र की प्रति और रिलीज तिथि की मंजूरी नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म में और संपादन करने के लिए कहा गया है. यह राजनीतिक ड्रामा भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें 1975 में उनके द्वारा लगाए गए आपातकाल और उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या पर जोर दिया गया है.
कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित `इमरजेंसी` में वह मुख्य भूमिका में हैं और इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े हैं. ज़ी स्टूडियोज़, मणिकर्णिका फ़िल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं. रिलीज़ की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT