Updated on: 25 March, 2025 10:15 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फिल्म `लाहौर 1947` इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा और निर्देशक राजकुमार संतोषी की दमदार तिकड़ी नजर आएगी.
Instagram Photos / Sunny Deol
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने करियर के सबसे चमकते दौर से गुजर रहे हैं. ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, अब वह लगातार ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं जो न सिर्फ बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे हैं, बल्कि जिनकी कहानी और निर्माण में गहराई भी है. इन्हीं में से एक है बहुप्रतीक्षित फिल्म लाहौर 1947, जो इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस फिल्म को लेकर जितनी उत्सुकता दर्शकों के बीच है, उतनी ही ऊर्जा और आत्मीयता इसके साथ सनी देओल भी महसूस कर रहे हैं. हाल ही में अपनी आगामी फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने दिल से कहा, "मैं हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता था जो दिल से जुड़े हों, बड़े हों, और कुछ कहने का मकसद रखते हों. लाहौर 1947 ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है और यह इसी साल आ रही है."
फिल्म को लेकर एक और खास बात यह है कि इसमें पहली बार तीन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज- सनी देओल, निर्देशक राजकुमार संतोषी और निर्माता आमिर खान- एक साथ आ रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म न सिर्फ तकनीकी और भावनात्मक रूप से सशक्त है, बल्कि इसमें सिनेमा की ताकत को बारीकी से दर्शाया गया है. आमिर खान की यह निर्माता के रूप में वापसी है, और उनके बैनर की पहचान ही गुणवत्ता से भरपूर, संवेदनशील और सोचने पर मजबूर कर देने वाले प्रोजेक्ट्स रही है.
निर्देशक राजकुमार संतोषी की बात करें तो उन्होंने ‘घायल’, ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘अंदाज़ अपना अपना’ जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा को नये मायने दिए हैं. उनकी फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि समाज के गहरे मुद्दों को भी छूती हैं. लाहौर 1947 उनके निर्देशन में एक और यादगार अध्याय जोड़ने जा रही है.
इस फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री प्रीति जिंटा. लंबे समय के बाद दोनों की जोड़ी एक साथ पर्दे पर वापसी कर रही है. प्रीति जिंटा की मासूमियत और सनी देओल की गहराई वाली अदाकारी, इस फिल्म को और खास बना देती है. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौर की एक दिल को छू जाने वाली कहानी पर आधारित है, जो न केवल ऐतिहासिक घटनाओं को छूती है, बल्कि उसमें बसी इंसानी भावनाओं और रिश्तों की गहराई को भी उजागर करती है.
फिल्म की कहानी प्रेम, बिछड़न, देशभक्ति और इंसानियत के उस दौर की है जब भारत का बंटवारा हुआ था. इस पृष्ठभूमि में बुनी गई यह कहानी बताती है कि कैसे इतिहास ने न केवल देशों को बांटा, बल्कि दिलों और रिश्तों को भी.
फिल्म का संगीत, इसका प्रोडक्शन डिजाइन, और इसकी सिनेमैटोग्राफी इसे बड़े परदे पर देखने का एक भव्य अनुभव बनाएंगे.
फिल्म लाहौर 1947 सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं है - यह एक भावनात्मक यात्रा है, जो अतीत की सच्चाइयों को सिनेमा की भाषा में बयां करती है. दर्शक इस फिल्म से न सिर्फ जुड़ेंगे, बल्कि शायद खुद को उसमें ढूंढ पाएंगे.
सनी देओल के शब्दों में- “अब वो हो रहा है जो मैंने हमेशा चाहा था. बड़े प्रोजेक्ट्स, बड़ी कहानियां, और सच्ची भावनाओं से जुड़ी फिल्में.”
लाहौर 1947 इस साल रिलीज के लिए तैयार है, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT