Updated on: 22 October, 2025 01:23 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म काल त्रिघोरी का आधिकारिक मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें अरबाज़ ख़ान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Kaal Trighori Film
‘काल त्रिघोरी’ का आधिकारिक मोशन पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है. फिल्म में अरबाज़ ख़ान, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे नितिन वैद्य ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि शिरीष वैद्य, नितिन घटालिया और मानसुख तलसानिया ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसका मोशन पोस्टर बड़े पर्दे पर फिल्म ‘थम्मा’ के साथ जोड़ा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
थ्रिलर, सस्पेंस और इमोशन के गहरे तत्वों के साथ यह फिल्म एक जॉनर-डिफाइनिंग हॉरर एपिक बताई जा रही है. मोशन पोस्टर अपनी टैगलाइन “Some myths are real” (“कुछ मिथक सच होते हैं”) के साथ इसकी रहस्यमयी कहानी की झलक पेश करता है.
पोस्टर में “Unfolding the legend of the century” (“एक सदी की दंतकथा का अनावरण”) जैसी पंक्ति दिखाई देती है, जो यह संकेत देती है कि कहानी प्राचीन मान्यताओं और ब्रह्मांडीय घटनाओं में गहराई से जड़ी हुई है. एक दुर्लभ खगोलीय घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘काल त्रिघोरी’ भारतीय अंधविश्वासों और लोककथाओं पर आधारित अपनी तरह की पहली फिल्म मानी जा रही है.
फिल्म में राजेश शर्मा, मुग्धा गोडसे और अन्य कलाकारों की मजबूत टीम भी नज़र आएगी.
अपने डरावने माहौल और भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए नैरेटिव के साथ, ‘काल त्रिघोरी’ एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जो मिथक, रहस्य और भय का संगम पेश करेगी.
ADVERTISEMENT