Updated on: 30 October, 2025 12:56 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नेचुरल अभिनेता नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की फिल्म द पैराडाइज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है
The Paradise Film
अभिनेता नानी की फिल्म द पैराडाइज का पहला लुक आने के बाद से ही खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में दसरा जैसी बड़ी हिट देने वाले टैलेंटेड डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्दी ही भारत की सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म नेचुरल स्टार नानी और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और बड़ी कोलैबोरेशन है, जिन्होंने साथ में दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी. अब ताज़ा अपडेट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने हॉलीवुड सुपरस्टार रयान रेनॉल्ड्स को बतौर प्रेज़ेंटर जुड़ने का ऑफर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लगता है द पैराडाइज सच में ग्लोबल लेवल पर जाने की तैयारी में है. फिल्म की टीम ने हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रयान रेनॉल्ड्स को प्रेज़ेंटर बनने का ऑफर दिया है. प्रोड्यूसर एसएलवी सिनेमा और उनकी टीम पिछले तीन महीनों से रयान की टीम से बात करने की कोशिश कर रही थी. आखिरकार पिछले दो हफ्तों में उनका संपर्क हुआ है और अब इस पर चर्चा चल रही है.
अगर रयान रेनॉल्ड्स द पैराडाइज के प्रेज़ेंटर के रूप में जुड़ते हैं, तो ये वाकई एक जादुई पल होगा. रयान ने डेडपूल फ्रैंचाइज़ी, फ्री गाय, रेड नोटिस और कई हिट फिल्मों में शानदार काम किया है.
इसके अलावा, द पैराडाइज डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार फिल्म होने वाली है, जो उनके अलग विज़न को दिखाएगी. उनकी बारीकियों का यही जादू है जिसने उनके हर काम को चर्चा का विषय बना दिया है. उन्होंने दसरा से डायरेक्शन की शुरुआत की थी, जो क्रिटिक्स को बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. नानी के करियर की ये सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. अब द पैराडाइज के साथ, श्रीकांत ओडेला से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
उत्साह को और बढ़ाते हुए, द पैराडाइज का ओरिजिनल साउंडट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. अनिरुद्ध और अर्जुन चैंडी की आवाज़ में यह म्यूज़िक एक दमदार और डूब जाने वाला अनुभव देता है, जो फिल्म के माहौल को और भी असरदार बना देता है.
द पैराडाइज़ को एसएलवी सिनेमाज़ ने प्रोड्यूस किया है, जिसके हेड सुधाकर चेरुकुरी हैं. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने सुपरहिट फिल्म दसरा बनाई थी. अब द पैराडाइज़ के साथ वे एक और मेगा सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने के लिए तैयार हैं.
एसएलवी सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक है शानदार अनिरुद्ध रविचंदर का. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी. अपनी शानदार टीम और ग्लोबल पहुंच के साथ, यह फिल्म सिनेमाई अनुभव को नया अंदाज़ देने और दर्शकों को नई दुनिया में लेकर जाने का वादा करती है.
ADVERTISEMENT