होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > इंतजार खत्म! जान्हवी कपूर का दमदार लुक ‘पेड्डी’ से हुआ रिलीज, राम चरण के साथ आएंगे नजर

इंतजार खत्म! जान्हवी कपूर का दमदार लुक ‘पेड्डी’ से हुआ रिलीज, राम चरण के साथ आएंगे नजर

Updated on: 01 November, 2025 09:05 PM IST | Mumbai

ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ का नया पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसमें जान्हवी कपूर का दमदार और खूबसूरत लुक सोशल मीडिया पर छा गया है.

Peddi First Look Out

Peddi First Look Out

ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण और खूबसूरत जान्हवी कपूर की लीड रोल्स वाली इस फिल्म पर इसके ऐलान के बाद से ही सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. यह एक्शन से भरपूर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म राम चरण को एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने का वादा करती है, जो एक्टर के लिए एक शानदार ट्रांसफॉर्मेशन साबित होगा.

 बढ़ते उत्साह को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने अब जान्हवी कपूर का शानदार कैरेक्टर पोस्टर रिलीज़ किया है. अपनी दिलकश मौजूदगी और दमदार लुक के साथ जान्हवी ने फैन्स को खूब प्रभावित किया है, जिससे साफ है कि यह फिल्म साल की सबसे थ्रिलिंग फिल्मों में से एक साबित होने वाली है.


 



 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PEDDI (@peddimovie)


 

हाल ही में, राम चरण और जान्हवी कपूर श्रीलंका पहुंचे जहां उन्होंने पेड्डी के लिए एक गाने की शूटिंग की. इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर जानी मास्टर ने की है और माना जा रहा है कि यह ट्रैक रिलीज़ होते ही चार्टबस्टर साबित होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लगभग 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स ने फिल्म के पहले हाफ की एडिटिंग भी फाइनल कर ली है, जबकि बाकी का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पेड्डी में राम चरण मुख्य किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ फिल्म में शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म वेंकटा सतीश किलारू के बैनर वृद्धि सिनेमा के तहत और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स के सहयोग से बनाई जा रही है. फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK