Updated on: 08 February, 2025 09:31 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अनुपम खेर ने कार्तिक की जर्नी को सराहा, जहां एक छोटे शहर के लड़के से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने तक, उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है.
अनुपम खेर और कार्तिक आर्यन (फाइल फोटो)
अनुपम खेर, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में कार्तिक आर्यन की तारीफ करते नजर आए. कार्तिक, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है, लगातार इंडस्ट्री के दिग्गजों से सराहना पा रहे हैं. अनुपम खेर ने कार्तिक की जर्नी को सराहा, जहां एक छोटे शहर के लड़के से लेकर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर राज करने और दर्शकों के दिल जीतने तक, उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अनुपम खेर ने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए कहा, "कार्तिक, तुमसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है—सिर्फ एक सीनियर एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक शानदार कलाकार के रूप में भी. तुम वाकई बहुत उम्दा एक्टर हो. तुम्हें देखकर मुझे अपने शुरुआती दिन याद आ जाते हैं—छोटे शहर से आकर बड़े मुकाम तक पहुंचना और फिर भी वही मासूमियत और उत्साह बनाए रखना. इसे हमेशा बनाए रखना. और जब तुम 40 फिल्में पूरी कर लो, तब भी मैं तुम्हें इसी जुनून और खुशी के साथ हर अवॉर्ड लेते देखना चाहता हूं."
कार्तिक आर्यन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फॉर्म में हैं, लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं. उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर "चंदू चैंपियन", जो कबीर खान के निर्देशन में और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है, ने उनकी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और डेडिकेशन को दिखाया. इस फिल्म में कार्तिक ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और कमिटमेंट से किरदार में जान डाल दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है.
इसके बाद कार्तिक आर्यन ने "भूल भुलैया 3" के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. अनीस बज़्मी के निर्देशन और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, कार्तिक ने हाल ही में अपनी नई फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" की भी अनाउंसमेंट कर दी है, जिसे समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर अभी से जबरदस्त बज बना हुआ है. इन शानदार प्रोजेक्ट्स के साथ कार्तिक लगातार साबित कर रहे हैं कि वो अपनी जेनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और सही मायने में बॉलीवुड के "चैंपियन" हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT