Updated on: 03 July, 2025 09:57 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि अपने डांसिंग शूज़ पहन लो, बेपनाह है.
टाइगर श्रॉफ
एक्शन सुपरस्टार और बॉलीवुड के सबसे युवा ऑल-राउंड एंटरटेनर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपना नया सिंगल `बेपनाह` रिलीज़ कर दिया है और इसका क्रेज़ फौरन छा गया है. टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि अपने डांसिंग शूज़ पहन लो, बेपनाह आउट हो गया है!” यह पोस्ट फैंस को देता है पूरा अनुभव: दमदार सिंगिंग, बेहतरीन कोरियोग्राफी और ऐसी स्क्रीन प्रेज़ेंस जिसे नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डीआरजे रिकॉर्ड्स के तहत रिलीज़ हुए इस ट्रैक को अवितेश श्रीवास्तव ने कंपोज़ किया है और प्रतिष्ठित जोड़ी बॉस्को-सीज़र द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. लेकिन इस सबका दिल हैं टाइगर श्रॉफ — एक ऐसा परफॉर्मर जो परफेक्शन, पैशन और स्टार पावर का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है. चाहे सिंगिंग हो या विज़ुअल्स — `बेपनाह` सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक मास्टरक्लास है कि एक सम्पूर्ण परफॉर्मर क्या होता है. टाइगर की एनर्जी, म्यूज़िकलिटी और मूवमेंट पर कंट्रोल ने इसे उनके अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक बना दिया है.
View this post on Instagram
अपने आदर्श माइकल जैक्सन से प्रेरणा लेते हुए टाइगर ने इस गाने में उनकी झलक देते हुए स्टाइलिश और धारदार कोरियोग्राफी की है, जो हर बीट पर सटीक बैठती है. टीज़र ने इसकी झलक पहले ही दे दी थी, लेकिन फुल वीडियो ने साफ कर दिया — यह परफॉर्मेंस किसी अंतरराष्ट्रीय पॉप कॉन्सर्ट या फिर `वॉर 2` जैसी हाई-ऑक्टेन फिल्म में भी पूरी तरह फिट बैठती.
प्रशंसक और संगीत प्रेमी सोशल मीडिया पर बेपनाह को एक याद दिलाने वाला गाना कह रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ सिर्फ भारत के एक्शन किंग नहीं हैं — वो देश के इकलौते फुल-पैकेज परफॉर्मर हैं. सिंगर, डांसर, एक्टर और एंटरटेनर — सब कुछ एक ही इंसान में समाया है. जैसे-जैसे व्यूज़ बढ़ रहे हैं और तारीफों की बौछार हो रही है, यह साफ है: टाइगर श्रॉफ ने सिर्फ एक गाना नहीं लॉन्च किया — उन्होंने एक शानदार एंटरटेनमेंट मोमेंट डिलीवर किया है. और बेपनाह तो बस शुरुआत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT