Updated on: 11 August, 2024 07:30 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के पुराने और बेस्ट कपल माने जाते है. दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) थोड़ी मजाकिया अंदाज में ही रहती हैं. वहीं, दोनों के बीच कभी कभार नोकझोंक भी देखने को मिलती है.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के पुराने और बेस्ट कपल माने जाते है. दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) थोड़ी मजाकिया अंदाज में ही रहती हैं. वहीं, दोनों के बीच कभी कभार नोकझोंक भी देखने को मिलती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने टाइम्स ऑफ इंडिया के एक ब्लॉक में कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में आ गया है. ट्विंकल ने कहा कि उन्हें एक टूर गाइट ने टिक-टिक नाम के पक्षी के बारे में बताया था. इस पक्षी की खासियत है कि यह जोड़े में साथ ही रहते हैं. एक दूसरे के प्यार में ये पक्षी इतने पागल होते हैं कि जब उनमें से एक भी मर जाता है तो दूसरा पक्षी जहरीली घास खा कर अपनी जान दे देता है.
ट्विंकल ने दी पति को धमकी
इसी को लेकर ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कहा कि जब मैं मर जाऊं तो तुम दूसरी शादी नहीं करोगे. उन्होंने कहा, “अगर मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी को तुम्हारे साथ घूमते हुए देखूं तो मैं वादा करती हूं, मैं वापस आऊंगी और तुम दोनों को परेशान करूंगी.”
इस ब्लॉग में उन्होंने बताया कि यह बात जब उन्होंने अक्षय को बताई तो अक्षय ने जवाब दिया कि मैं अभी वह जहरीली घास खाना चाहता हूं, कम से कम तब मुझे यह सब बकवास नहीं सुननी पड़ेगी.”
अक्षय ने भी कही थी ये बात
एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय (Akshay Kumar) ने भी कहा था कि पति पत्नी का एक जैसा होना या एक तरह से एक दूसरे का ख्याल रखना मायने नहीं रखता है. आप एक दूसरे की कितनी इज्जत करते हैं और एक दूसरे को कितनी चिंता करते हैं यह ज्यादा मायने रखता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. 15 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर भी दिखाई देंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT