Updated on: 02 October, 2025 10:56 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई में बुधवार की शाम आयोजित एक प्रतिष्ठित गाला इवेंट, जिसमें फिल्म और ग्लैमर जगत की नामचीन हस्तियाँ मौजूद थीं, एक दुर्लभ और विशेष क्षण का साक्षी बना.
प्रियंका चोपड़ा, मानुषी छिल्लर
जब दो मिस वर्ल्ड एक ही मंच पर एक साथ नजर आती हैं, तो यह महज़ संयोग नहीं होता — यह उत्कृष्टता, गरिमा और ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की ताकत का उत्सव होता है. मुंबई में बुधवार की शाम आयोजित एक प्रतिष्ठित गाला इवेंट, जिसमें फिल्म और ग्लैमर जगत की नामचीन हस्तियाँ मौजूद थीं, एक दुर्लभ और विशेष क्षण का साक्षी बना — जब प्रियंका चोपड़ा जोनास (मिस वर्ल्ड 2000) और मानुषी छिल्लर (मिस वर्ल्ड 2017)दोनों एक साथ नजर आईं. यह मुलाक़ात सिर्फ फैशन और गहनों से कहीं आगे की एक विजुअल अनुभूति बन गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ब्यूटी क्वीन से अभिनेत्रियाँ बनीं इन दोनों ने, अपने सौंदर्य प्रतियोगिता के इतिहास और एक ही ताज से जुड़ी अपनी साझा विरासत के चलते एक गर्मजोशी से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की परंपरा और गर्व को आगे बढ़ाने के अर्थ को दर्शाया. प्रियंका चोपड़ा, जो अब एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर एक असाधारण अंतरराष्ट्रीय करियर में तब्दील कर दिया, और मानुषी छिल्लर, जिन्होंने 17 साल बाद यह प्रतिष्ठित ताज भारत वापस ले आई और सिनेमा में लगातार अपनी अलग पहचान बना रही हैं.
इन दोनों ब्यूटी डिवा ने भारतीय सुंदरता, महत्वाकांक्षा और उपलब्धियों की दो अलग-अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व किया. इस प्रतिष्ठित समारोह में उनकी एक साथ मौजूदगी सिर्फ़ स्टार पावर तक सीमित नहीं थी. यह एक मजबूत संदेश था कि कैसे मिस वर्ल्ड मंच ने भारत की कुछ सबसे प्रभावशाली महिलाओं को आगे बढ़ाया है, और कैसे ये दोनों अपने-अपने सफर में देश को गौरवान्वित कर रही हैं.
यह शाम और भी ख़ास हो गई जब दोनों ने मुस्कुराहटों और शब्दों का आदान-प्रदान किया, एक ऐसा लम्हा जो तस्वीरों में कैद हुआ और जो बहनापा, आपसी सम्मान और उस अनुभव को दर्शाता है जो उस ताज को धारण करने के साझा अनुभव की कहानी बयां करती हैं जिसने उनकी ज़िंदगियाँ हमेशा के लिए बदल दीं.
ADVERTISEMENT