Updated on: 28 November, 2023 09:08 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
विक्की कौशल की `सैम बहादुर` 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायॉपिक है. फिल्म `सैम बहादुर` को लेकर खूब चर्चा में है.
विक्की कौशल.
विक्की कौशल की `सैम बहादुर` 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायॉपिक है. फिल्म `सैम बहादुर` को लेकर खूब चर्चा में है. विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इसी दिन रणवीर कपूर की फिल्म एनीमल भी रिलीज होने वाली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में विक्की सोशल मीडिया पर फैन्स से जुड़े. इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि `अगर `सैम बहादुर` को ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है तो वह इसे किसे समर्पित करेंगे?`` विक्की ने जवाब दिया कि वह इसे भारतीय सेना को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही विक्की कौशल ने इस फिल्म में अपने किरदार को अब तक का सबसे कठिन किरदार भी कहा है.
विक्की के इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 16.4 मिलियन फैन्स फॉलो करते हैं और अक्सर वह उनसे अपने दिल की बातें भी शेयर किया करते हैं. फिल्म को बनाने को लेकर कुछ बातें कही हैं. विक्की कौशल से पूछा गया कि सैम बहादुर फिल्म को बनाने में कितना समय लगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा,`3 साल की स्क्रिप्टिंग, 2 साल की तकनीकी तैयारी, 7 महीने की शूटिंग, 13 शहर, 8 राज्य, 1 लीजेंड के लिए.` आपको बता दें कि यह फिल्म मेघना गुलजार की ने निर्देशित की है.
वहीं, एनीमल फिल्म भी 1 दिसंबर को ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है. इन दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है. फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अयूब मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. फिल्म में भारत-पाक युद्ध के दौरान सैम मानेकशॉ की भूमिका को दिखाया जाएगा.
ADVERTISEMENT