Updated on: 20 April, 2024 01:18 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Arti Singh`s Haldi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकी आरती सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं. आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनके घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है.
आरती सिंह
Arti Singh`s Haldi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकी आरती सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं. आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनके घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. 19 अप्रैल को आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ढोल पर जमकर नाचती हुई दिख रही है. (Arti Singh`s Haldi Ceremony)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें हल्दी सेरेमनी की फोटोज़ दिख रही हैं. वीडियो में आरती जिम के कपड़ों में नज़र आ रही है. वीडियों में आरती अपनी मां और दोस्तों के साथ ढोल पर जमकर नाच रही हैं. हल्दी सेरेमनी वाले दिन आरती अपने पति दीपक से खास तोहफा मिला है. (Arti Singh`s Haldi Ceremony)
आरती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सरप्राइज के लिए थैंक्यू. कैप्शन से साफ समझ आ रहा है कि आरती के घर ढोलवालों को उनके होने वाले पति ने भेजा है. आरती ने कैप्शन में दीपक का अपनी होने वाली दुल्हन के लिए भेजा है. उन्होंने लिखा, आज मेरी हल्दी है और मेरी दुल्हन के घर भी ढोल नगाड़े बजने चाहिए. आगे आरती सिंह ने अपने होने वाले पति दीपक को सरप्राइज के लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैं जिम से बस घर आई ही थी कि लगा हाय मेरी शादी बस पांच दिन में है.
View this post on Instagram
आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी (Arti Singh`s Haldi Ceremony)कर रही हैं. इसको लेकर कश्मीरा शाह ने एक वीडियो में कहा था कि आरती को शादी की बधाई. हम कल से इवेंट्स शुरू कर रहे हैं. कश्मीरा आरती की भाभी लगती हैं. वह आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं. आरती सिंह कुछ सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT