Updated on: 21 August, 2024 03:57 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ऐसे में वे हाल में मेलबर्न गए हैं, जहां उनकी अगली फिल्म "सेक्टर 36" का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा.
तस्वीर: विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से सभी को हर बार इंप्रेस किया है. `12वीं फेल` में उनकी जबरदस्त प्रदर्शन को हर तरफ से खूब तारीफें ही नहीं बल्कि पहचान भी मिली है. विक्रांत मैसी अपने टेलेंट से लोगों को इंप्रेस करना जारी रखा है. ऐसे में वे हाल में मेलबर्न गए हैं, जहां उनकी अगली फिल्म "सेक्टर 36" का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विक्रांत मैसी की फिल्म "सेक्टर 36" अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. विक्रांत के लिए यह एक बड़ा पल है, क्योंकि उन्होंने मेलबर्न 2024 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में "12वीं फेल" के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड जीता है. अब, "सेक्टर 36" को ग्लोबल अटेंशन पाने वाले उसी प्रेस्टिजियस फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है.
"सेक्टर 36" के नए पोस्टर में विक्रांत मैसी एक नए और दिलचस्प किरदार में नज़र आ रहे हैं, जो एक एक्टर के तौर पर उनकी वर्सेटिलिटू को दिखाता है. "सेक्टर 36" का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर, 2024 को होगा. इसके अलावा विक्रांत राशि खन्ना के साथ "द साबरमती रिपोर्ट" में भी दिखाई देंगे.`द साबरमती रिपोर्ट` के टीज़र में 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर एक छोटी सी नज़र डाली गई थी. बता दें कि इस छोटी सी झलक ने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया.
`द साबरमती रिपोर्ट` का टीज़र पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग था, जिसने दर्शकों को इस कहानी के बारे में और जानने के लिए बेसब्र कर दिया. ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है और इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT