Updated on: 31 July, 2025 12:32 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यश राज फिल्म्स ने `वॉर 2` का पहला गाना `आवन जावन` रिलीज कर दिया है, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की स्टाइलिश केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
War 2 Film
यश राज फ़िल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का पहला गाना `आवन जावन` आज रिलीज कर दिया है. यह एक ग्रूवी और रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अब तक के सबसे कूल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने `ब्रह्मास्त्र` के ब्लॉकबस्टर गाने `केसरिया` की टीम को इस गाने के लिए फिर एक बार एक साथ लाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस गाने में संगीत दिया है प्रीतम ने, बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है रोमांस के बादशाह अरिजीत सिंह ने. `आवन जावन` एक ऐसा ट्रैक बन गया है जो आज के दौर का नया रोमांटिक एंथम कहलाया जा सकता है. इस गाने में फीमेल वोकल्स की जिम्मेदारी युवा और बहुमुखी गायिका निकिता गांधी ने निभाई है.
फिलहाल `आवन जावन` इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण है ऋतिक और कियारा की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और दोनों का सहज वाइब, जो दर्शकों के दिलों को सीधे छू रहा है. वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज की घोषणा कल की थी और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा. अब जब गाना सामने आ चुका है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि `आवन जावन` पहले ही सुपरहिट बन चुका है.
यहाँ देखें गाना:
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT