Updated on: 29 July, 2025 04:21 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उन्होंने राजकुमार राव (प्रसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला के साथ) जैसे अनुभवी अभिनेताओं के साथ काम करके मिले अपार सीखने के अवसर पर बार-बार ज़ोर दिया है.
मानुषी छिल्लर/मालिक
मानुषी छिल्लर ने 11 जुलाई, 2025 को रिलीज़ हुई अपनी फिल्म "मालिक" में शालिनी का किरदार निभाया हैं. मानुषी ने अपनी इस भूमिका और इसे निभाने के अपने अनुभव के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ साझा की हैं. उन्होंने हिंदी मिड-डे के साथ खास बातचीत में फिल्म को लेकर कई बाते शेयर की और फिल्म में अपने को-स्टार राजकुमार राव की प्रशंसा की और उनकी खासियत के बारे में बताया. उन्होंने राजकुमार राव (प्रसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला के साथ) जैसे अनुभवी अभिनेताओं के साथ काम करके मिले अपार सीखने के अवसर पर बार-बार ज़ोर दिया है. उनका मानना है कि इस फ़िल्म ने उन्हें बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया और उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपने किरदार शालिनी को एक ज़मीन से जुड़ा और प्रामाणिक किरदार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का किरदार निभाने के लिए उन पर एक बड़ा भरोसा जताया गया था, क्योंकि यह उन भूमिकाओं से बिल्कुल अलग था जिनकी कई लोगों ने कल्पना की होगी. शालिनी का किरदार निभाना सिर्फ़ एक और अभिनय असाइनमेंट नहीं था, बल्कि इसने उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में विकसित होने में मदद की. उन्होंने बताया कि शालिनी एक सिंपल लड़की है लेकिन ताकतवर है जो बिना बंदूक उठाए अपनी बात रखती है. ये किरदार बेहद टिकाऊ है. उन्होंने बताया कि निर्देशक पुलकित ने उनकी क्षमताओं पर भरोसा किया और उन्हें अपनी कला के एक नए और प्रामाणिक पहलू को तलाशने का मौका दिया. उन्होंने राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने के अमूल्य सीखने के अनुभव पर भी ज़ोर दिया.
View this post on Instagram
अपने को-स्टार राजकुमार राव की खासियत बताते हुए मानुषी ने कहा है कि उन्होंने अलग-अलग प्रकार की फ़िल्में की है और इसलिए उन्हें एक्शन के अवतार में देखना बेहद एक्साइटिंग है. उन्होंने बताया कि शालिनी फिल्म में राजकुमार राव के किरदार दीपक (मालिक), जो एक गैंगस्टर है, के लिए भावनात्मक आधार का काम करती हैं जो हमेशा अपने मालिक के साथ खड़ी है और वह हमेशा दीपक को सही राह पर चलाने की कोशिश करेगी.
उन्होंने अलग-अलग जॉनर में काम करने को लेकर बात हुए कहा कि इस फिल्म से उन्हें एक अलग मंच दिया जिसमें उन्होंने कुछ नया ट्राई किया है और इस किरदार में सारा दबाव परफॉर्मेंस पर था . उन्होंने आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा कि वह चाहेंगी आगे वह वही प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी जो उन्हें एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा आपको धीरे- धीरे ये बात समझ आती है कि आपको किस तरह के प्रोजेक्ट करने है. मानुषी ने कहा कि वह चाहेंगी कि वह अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ काम करे जिससे उन्हें एक्स्प्लोर करने का अवसर मिलता है. हर डायरेक्टर की अप्प्रोच अलग होती है.
View this post on Instagram
फिल्म के 1980 के दौर में सेट होने को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं यह मानती हूं कि आज भले ही तबसे पॉलिटिकल-सोशल स्थितियां अलग हो लेकिन लोग एक जैसे ही होते हैं और भावनाएं कभी नहीं बदलती वह हमेशा एक रहती है. उन्होंने शालिनी की ताकत पर बात करते हुए बताया यह किरदार भी जो उस में सेट है जो मालिक के साथ के अच्छा जीवन चाहती है वैसे ही सोच आज भी लोगों की है.
शालिनी के किरदार में एक "डी-ग्लैम" या मेकअप-मुक्त लुक है, जो उन्होंने बातचीत में बताया. मानुषी मानती हैं कि यह लुक किरदार की प्रामाणिकता के लिए महत्वपूर्ण है और दृश्य माध्यम में भूमिका की ज़रूरतों पर निर्भर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि समग्र लुक एक सामूहिक प्रयास है, न कि केवल उनकी ज़िम्मेदारी. फिल्म की कहानी में, शालिनी, राजकुमार राव के किरदार दीपक (मालिक), जो एक गैंगस्टर है, के लिए भावनात्मक आधार का काम करती हैं. वह अक्सर उसे आपराधिक जीवन छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश करती है, खासकर गर्भवती होने के बाद, जिससे कहानी में भेद्यता और तनाव की एक परत जुड़ जाती है. "मालिक" को दर्शकों ने भी बेहद पसंद किया है. फिल्म ऑडियंस और क्रिटिक का दिल जीतने में कामयाब रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT