Updated on: 07 October, 2024 07:04 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हाल ही में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च किया गया है और ऐलान किया जा रहा है कि फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.
सिंघम अगेन और भूल भुलैया का पोस्टर
बॉलीवुड फिल्म फैंस के लिए 2024 की शुरुआत बेहद यादगार रही है और अब इस साल का अंत भी उनके लिए शानदार होने वाला है क्योंकि 2024 के आखिरी चरण में रिलीज होने वाली फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च किए जा रहे हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च किया गया है और ऐलान किया जा रहा है कि फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ही एक और फिल्म इसी समय रिलीज होने वाली थी लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण इसके ट्रेलर लॉन्च में भी देरी हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कार्तिक आर्यन की फिल्म `भूल भुलैया 3` के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर आज यानी सोमवार 7 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने `भूल भुलैया 3` का ट्रेलर पोस्टपोन कर दिया है. इस लॉन्च को रोकने की वजह इस साल की एक और बड़ी फिल्म `सिंघम अगेन` का ट्रेलर रिलीज होना बताया जा रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर से टकराव से बचने के लिए `भूल भुलैया 3` के निर्माताओं ने आज अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं करने का फैसला किया है.
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन जैसे सितारों से सजी `भूल भुलैया 3` और `सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च` बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं. दोनों फिल्में इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब दोनों फिल्मों के ट्रेलर एक ही दिन रिलीज होने थे. माना जा रहा है कि ट्रेलर क्लैश से बचने के लिए `भूल भुलैया 3` के मेकर्स ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च को आखिरी वक्त पर टालने के मेकर्स के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. अब दर्शक जानना चाहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, `भूल भुलैया 3` का ट्रेलर इस हफ्ते के अंत तक रिलीज हो सकता है. `भूल भुलैया 3` में माधुरी दीक्षित की मौजूदगी की भी चर्चा है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में मंजुलिका के रूप में विद्या बालन की वापसी इसे और भी खास बना सकती है.
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ``सिंघम अगेन`` का ट्रेलर आज 7 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. इस बात की जानकारी कल रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी हैं. कहा जा रहा है कि आज `सिंघम अगेन` के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो मां बनने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT