एमी जैक्सन ने साल 2015 में जॉर्ज पानायियोटौ को डेट करना शुरू किया था, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल और ब्रेकअप हो गया. जॉर्ज से ब्रेकअप के पहले दोनों ने सगाई भी की थी. खैर, सगाई के कुछ महीने बाद ही 19 सितंबर 2019 में बेटे को जन्म दिया था.