राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का दुल्हन लुक रिवील हो गया है.
राधिका ने गोल्डन लहंगे के साथ हाथों में लाल-चूड़ा सजाया हुआ है.
गुजराती दुल्हनिया बनी राधिका मर्चेंट वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दी.
रीआ कपूर (Rhea Kapoor) ने राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें पोस्ट कर उनका वेडिंग लुक रिवील किया है.
उन्होंने बताया कि `राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी से शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का आउटफिट पहना है.
राधिका दुल्हन के रूप में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
लोग राधिका के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT