रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे. (Photographer - Pallav Paliwal/Satej Shinde)
आमिर खान ने अपनी बेटी इरा और जमाई नूपुर शिखरे के साथ पोज देते हुए कई तस्वीरें खिंचवाई.
इस दौरान मीडिया के सामने पूरा खान परिवार आया. इसमें दूल्हे नूपुर शिखरे की फैमली शामिल है.
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद इरा की मां रीना दत्ता और सौतेली मां किरण राव भी नजर आई.
आयरा खान और नूपुर शिखरे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आमिर खान इस दौरान मीडिया को शुक्रिया भी करते दिखाई दिए.
दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे है.
बेटी की शादी में आमिर खान शेरवानी और कुर्ता पहने दिखाई दिए.