Photographer - समीर सुरेश मार्कंडे
Junior Mehmood Demise: बॉलीवुड अभिनेता जूनियर महमूद ने आज मुंबई में आखिरी सांस ली. कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद अभिनेता का निधन हुआ. उनकी मौत से उनके फैंस काफी शोक में डूबे दिखाई दिए. जूनियर महमूद को आखिरी बार देखने के लिए और उन्हें श्रद्धांजलि देने अभिनेता के घर कई सेलेब्स नजर आए. इस दौरान कॉमेडियन जॉनी लीवर अपनी बेटी जेमी जनुमाला और बेटा जेस्सी लीवर के साथ जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे थे. देखें तस्वीरें- (Photographer - समीर सुरेश मार्कंडे)
जूनियर महमूद का आखिरी सफर शुरू हो गया है और उन्हें श्रद्धांजलि देने अभिनेता रजा मुराद भी नजर आए.
कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर जो कि जूनियर महमूद के अच्छे दोस्त रहे हैं, वह भी दोस्त को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे.
इस दौरान जॉनी लीवर की बेटी जेमी जनुमाला और जेस्सी लीवर भी दिखाई दिए.
मीडिया से बात करते हुए अभिनेता रजा मुराद
जूनियर महमूद स्टेज 4 के पेट के कैंसर से पीड़ित थे, तब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार जीतेंद्र से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और वह उन्हें मिलने उनके घर भी पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT