Mukti Mohan Wedding Photos
डांसर मुक्ति मोहन ने टीवी एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की.
शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए मुक्ति मोहन ने कैप्शन में लिखा- `त्वयि सम्प्रेक्ष्य भगवान्स्त्वया हि विवाह्यते...`
मुक्ति ने अपने दिल की बात आगे कहते हुए लिखा- `तुम्हारे साथ, मेरा मिलन नियति है... भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए मैं आभारी हूं... हमारा परिवार बेहद खुश हैं... पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं...`
बता दें, कुणाल ठाकुर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "एनिमल" में नजर आए थे.
शादी के जोड़े में कुणाल ठाकुर-मुक्ति मोहन एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे.
मुक्ति शादी में पेस्टल कलर के लहंगे में दिखाई दी, जिसमें वह बेहद अच्छी लग रही थी.
लहंगे में मुक्ति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं कुणाल भी शेरवानी में दिखाई दिए.
शादी से पहले मुक्ति-कुणाल अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी काफी एन्जॉय करते दिखाई दिए थे.
ADVERTISEMENT