Updated on: 01 October, 2025 11:38 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
आर्यन खान की नई सीरीज ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राघव जुयाल, रजत बेदी और फराह खान के बीच मस्ती भरी बातचीत दिखाई गई है, जो शो के मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज़ को दर्शाता है.
The Bads Of Bollywood on Netflix
सीरीज `द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड` ने दुनिया भर के दिलों पर राज कर वाकई में एक अनोखी सफलता हासिल कर ली है. आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह 7-एपिसोड की सीरीज एक मज़बूत असर छोड़ चुकी है और फिलहाल में नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जो इस बात का सबूत है कि इसे कितना प्यार मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हालांकि, ऐसा लगता है कि शो का क्रेज़ अभी कम नहीं होने वाला, क्योंकि इसका खुमार राघव जुयाल, रजत बेदी, और फ़राह खान पर भी देखने मिल रहा है.
`द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड` के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राघव जुयाल, रजत बेदी, और फराह खान के बीच मज़ेदार बातचीत को कैद किया गया है. वीडियो में, जहाँ राघव और फराह बातचीत करते दिख रहे हैं, वहीं रजत बीच में कूद पड़ते हैं, जिससे शो की याद दिलाने वाला एक मज़ेदार माहौल बन जाता है.
View this post on Instagram
आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की कहानी बताती है. यह एक मेहनती आउटसाइडर है, जो बॉलीवुड की फेम, ग्लैमर और पावर गेम्स की दुनिया में खुद को बचाने की कोशिश करता है. ऐसे में यह शो तीखे सैटायर और जोरदार ड्रामा को मिलाते हुए, यह बेझिझक इंडस्ट्री की छिपी हुई हकीकतों को सामने लाता है.
और इसे और भी रोमांचक बनाते हैं बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई अन्य के अचानक आने वाले कैमियो, जो कहानी में स्टार पावर जोड़ते हैं.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि गौरी खान इसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रही हैं. इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जूयाल, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, सहेर बम्बा, गौतमी कपूर, राजत बेदी और अन्य जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं. यह सबसे ज्यादा इंतेज़ार कियाबजा रहा शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर हो चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT