Updated on: 07 October, 2025 03:08 PM IST | Mumbai
बालाजी टेलीफिल्म्स की नई वेब सीरीज़ ‘सास बहू और स्वाद’ 7 अक्टूबर से यूट्यूब पर रिलीज होगी. यह शो परिवार, भावनाओं और खाने के जादू को खूबसूरती से जोड़ता है.
web-series-Saas-Bahu-Aur-Swaad
दो सफल यूट्यूब ओरिजिनल्स के बाद, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड अपनी तीसरी वेब सीरीज़ ‘सास बहू और स्वाद’ लॉन्च करने जा रहा है. यह सीरीज़ 7 अक्टूबर से केवल बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगी. आगरा की रंगीन पृष्ठभूमि में रची गई यह कहानी परिवार और भोजन को खूबसूरती से जोड़ती है. कहानी के केंद्र में हैं इंदु रस्तोगी (अपर्णा घोषाल), एक समर्पित गृहिणी, जिनका खाना परिवार को एक सूत्र में बाँधकर रखता है. उनके प्रयास अक्सर अनदेखे रह जाते हैं, लेकिन जब घर में कदम रखती हैं रिया (चाहत पांडे), एक उत्साही नई बहू, तो कहानी में नया मोड़ आता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शुरुआती टकराव धीरे-धीरे एक अनोखे रिश्ते में बदल जाता है, जब रिया को इंदु की पाक-कला का हुनर पता चलता है. दोनों के बीच यह जर्नी पुराने संस्कार और नए ख्वाबों को जोड़ती है, जिसे हँसी, भावनाओं और पारिवारिक पलों के साथ परोसा जाता है.
शो में चाहत पांडे और अभिषेक मलिक मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा शक्ति सिंह, माही शर्मा, सीमा सिंह, कुशल शाह और श्रिया आचार्य भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.
बालाजी टेलीफिल्म्स डिजिटल के ग्रुप चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नितिन बरमन ने कहा, “सास बहू और स्वाद के ज़रिए हम एक ऐसी कहानी लाना चाहते थे जो अपनापन भी महसूस कराए और साथ ही कुछ नया भी लगे. यह महिलाओं, परिवारों और उस छोटे से जादू का उत्सव है जो हर भारतीय रसोई में रोज़ पकता है. दर्शक रस्तोगी परिवार से जुड़ेंगे और इस कहानी में ढेर सारा प्यार, हँसी और स्वाद पाएँगे.”
रिया की भूमिका निभा रही अभिनेत्री चाहत पांडे ने कहा, “रिया की जर्नी हर उस महिला की कहानी है जो अपने सपनों को साकार करना चाहती है. इस शो में हास्य, परिवारिक भावनाएँ और खाने का जादू बड़े खूबसूरती से जुड़ा है. दर्शक इसे देखकर जरूर जुड़ेंगे.”
करण का किरदार निभा रहे अभिनेता अभिषेक मलिक ने कहा, “करण आज के भारतीय बेटे और पति का प्रतिनिधित्व करता है जो परंपरा और आधुनिक सोच के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. हर सीन में हँसी, स्वाद और सच्ची भावनाएँ हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस परिवार से खुद को जोड़ पाएँगे.”
दिल को छू लेने वाली कहानी, हल्की-फुल्की कॉमेडी और घर के बने खाने की मिठास से सजी ‘सास बहू और स्वाद’ निश्चित रूप से इस त्योहारी सीजन में हर परिवार की पसंद बनेगी.
ADVERTISEMENT