Updated on: 10 October, 2025 03:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Hrithik Roshan`s OTT debut: प्राइम वीडियो ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स के साथ मिलकर नई थ्रिलर सीरीज़ ‘स्टॉर्म’ की घोषणा की है.
X/Pics, prime video IN
आज अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज स्टॉर्म (वर्किंग टाइटल) की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट के साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस का हिस्सा) का एक नया और रोमांचक कोलैबोरेशन शुरू हुआ है. इस सीरीज को अजीतपाल सिंह ने बनाया और डायरेक्ट किया है, जिसकी दिलचस्प कहानी अजीतपाल सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास ने लिखी है. आने वाली इस सीरीज़ को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं, और बता दें कि यह ऋतिक के लिए स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहला कदम होगा. ‘स्टॉर्म’ में शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिसमें पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आज़ाद मुख्य भूमिकाओं में होंगी. इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘स्टॉर्म’ एक रोमांचक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की बैकड्रॉप पर आधारित है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट, APAC और MENA, गौरव गाँधी ने कहा, “प्राइम वीडियो में हमारा मकसद हमेशा अच्छे कलाकारों और क्रिएटिव लोगों को मौका देना है, चाहे वो कैमरे के आगे हों या पीछे. हम ऐसी कहानियां लाना चाहते हैं जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं. ऋतिक रोशन भारतीय फिल्मों के सबसे टैलेंटेड और रचनात्मक स्टार्स में से एक हैं. उनके और HRX Films के साथ हमारा यह साथ काम करना हमारे लिए बहुत खास है. ‘स्टॉर्म’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक नए और रोमांचक सफर की शुरुआत है, जिससे आगे और भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स आएंगे.” वह आगे कहते हैं, “इस सीरीज़ को बनाते समय हमें बहुत अच्छा अनुभव मिला. ऋतिक की खास सोच और ईशान रोशन की जोश और मेहनत ने कहानी को और बेहतर बना दिया. ‘स्टॉर्म’ में दमदार महिला किरदार और दिलचस्प कहानी है, जो हमें यकीन है कि दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी.”
ऋतिक रोशन ने कहा, “‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया. साथ ही प्राइम वीडियो, जो बेहतरीन कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा.” वह आगे कहते हैं, “‘स्टॉर्म’ की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है. कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं. इस सीरीज में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने की ताकत है. मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग प्राइम वीडियो पर इसकी शानदार कहानी को देखेंगे.”
Prime Video ? HRX Films
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 10, 2025
A powerful creative collaboration takes its first step! Prepare to enter the thrilling & high-stakes world of Storm (working title).
Produced by @iHrithik and @RoshanEshaan, Created and Directed by #AjitpalSingh, starring #ParvathyThiruvothu #AlayaF… pic.twitter.com/JANbN2qca9
जैसे-जैसे इस सीरीज़ की शूटिंग की तैयारियां आगे बढ़ रही हैं, इससे जुड़ी और भी जानकारी जल्द ही सामने आएगी.
ADVERTISEMENT