Updated on: 18 August, 2025 01:43 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘राख’ की घोषणा की है. एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज़ के बैनर तले बनी इस सीरीज़ का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है.
Raakh Series
प्राइम वीडियो ने एक और दिलचस्प सीरीज़ की घोषणा कर दी है, जिसका नाम है ‘राख’. ये एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा. सुनने में ही कहानी काफ़ी दमदार लग रही है. इस सीरीज़ को एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज़ ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशन की कमान संभाली है प्रोसित रॉय ने. वहीं, इसे बनाया, लिखा और को-डायरेक्ट किया है अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने. डायलॉग्स लिखे हैं आयुष त्रिवेदी ने. अब अगर कास्ट की बात करें तो ये सचमुच पावर-पैक्ड है. सीरीज़ में अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. इन तीनों का नाम ही गारंटी है कि परफॉरमेंस लाजवाब होगी. सबसे मज़ेदार बात यह है कि ‘राख’ साल 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी और एक साथ 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा, “हम प्राइम वीडियो पर हमेशा नई और अलग कहानियाँ लाने की कोशिश करते हैं. ‘राख’ बाहर से देखने पर एक थ्रिलर लगती है, जिसमें ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा है. लेकिन असल में यह बहुत ही इमोशनल कहानी है, जो लोगों के दिल में तब भी रहेगी जब वे इसे देख चुके होंगे. यह हमारी अब तक की सबसे मजबूत कहानियों में से एक है और हमें इसे पूरी दुनिया में दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार है.” उन्होंने आगे कहा, “इसमें अली फ़ज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर जैसे शानदार एक्टर्स हैं, जो अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत द्वारा बनाई गई इस दुनिया को स्क्रीन पर ज़िंदा कर देंगे. प्रोसित रॉय के निर्देशन और एंडेमोलशाइन के बढ़िया प्रोडक्शन के साथ हमें यक़ीन है कि ‘राख’ हमारे इंडियन ओरिजिनल्स की लिस्ट में एक दमदार और अलग शो साबित होगा.”
बनीजाय एशिया और एंडेमोलशाइन इंडिया के ग्रुप चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर ऋषि नेगी ने कहा, “‘राख’ को हमने सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर बनाने के लिए नहीं सोचा था. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें किरदार अहम हैं और जो सही-गलत, न्याय और उसके नतीजों पर सवाल उठाती है. प्रोसित रॉय, अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत जैसे टैलेंटेड क्रिएटर्स और शानदार एक्टर्स के साथ काम करना हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा.” उन्होंने आगे कहा, “ये सीरीज़ भारतीय और दुनिया भर के दर्शकों के बदलते स्वाद को दिखाती है. लोग अब ऐसी कहानियाँ देखना चाहते हैं जिनमें इमोशन भी हो और जो नए ढंग से बनाई गई हों. हमें खुशी है कि प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हम इस बड़ी और भावनाओं से भरी कहानी को पूरी दुनिया तक ले जा रहे हैं.”
एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रोसित रॉय ने कहा, “हम फिल्ममेकर ऐसी कहानियाँ बनाना पसंद करते हैं जो सिर्फ एंटरटेन न करें, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करें. ‘राख’ वैसी ही कहानी है. यह एक गहरी दुनिया दिखाती है, जहाँ इंसान की असली फितरत और उसके अलग-अलग रंग सामने आते हैं.” उन्होंने आगे कहा,
“अनुषा और संदीप ने ऐसी स्टोरी लिखी है जो सही और गलत के बीच के धुंधले हिस्से, न्याय और माफी जैसे मुद्दों पर बात करती है. साथ ही यह दर्शकों को शुरू से अंत तक जोड़े रखती है. मेरे लिए यह सीरीज़ भारतीय कहानियों को आगे ले जाने वाला एक बड़ा कदम है, जिसमें जोरदार ड्रामा और मज़बूत किरदार दोनों हैं.” प्रोसित ने कहा, “प्राइम वीडियो के सपोर्ट और हमारी कास्ट अली फ़ज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर की शानदार एक्टिंग ने इस कहानी को और गहराई दी है. मुझे बहुत खुशी है कि हम इस दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली सीरीज़ को दुनिया भर के लोगों तक पहुँचाने जा रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT