Updated on: 25 March, 2025 02:52 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Chhorii 2 Release Date: छोरी 2 एक माँ के सुपरनैचुरल ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष की कहानी है, जो दर्शकों को डर और रहस्य की रोमांचक दुनिया में ले जाएगी.
Chhorii 2 Film
भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म, छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की. इससे पहले, अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसी लोककथाओं पर आधारित फ़िल्म, छोरी को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक माँ के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो यकीनन सुपरनैचुरल हॉरर, डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी `छोरी 2` को टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. नुसरत भरुचा ने एक बार फिर से साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इस फ्रैंचाइज़ी में सोहा अली ख़ान भी अहम भूमिका निभा रही हैं. साथ ही, इस फ़िल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं. भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
View this post on Instagram
इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर, मनीष मेंघानी ने कहा, "हमने छोरी के साथ एक ऐसी कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया, जो बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ जज़्बातों से भरी थी. इस फ़िल्म ने हॉरर जॉनर को पसंद करने वाले दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, जिसमें डर को लोगों के बीच प्रचलित किस्सों के साथ इस तरह से मिलाया गया कि, उसमें नयापन हो और इसकी कहानी बिल्कुल असली लगे. छोरी 2 के साथ हम उसी क्रिएटिव विज़न को और आगे ले जाते हुए दर्शकों की भरपूर तारीफ़ पाने वाले इस फ्रैंचाइज़ी का सीक्वल तैयार कर रहे हैं, जो पहले से ज़्यादा डरावना, अधिक संजीदा और उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. प्राइम वीडियो में, हम कहानी बयां करने के अपने दायरे को लगातार आगे बढ़ाने के लिए इरादे पर अटल हैं, और निश्चित तौर पर इस दिशा में हॉरर हमारे लिए सबसे अधिक रोमांचक क्षेत्र रहा है. हमारी ख़ुशकिस्मती है कि हमें एक बार फिर से एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज़ और साइक के साथ मिलकर एक ऐसी फ़िल्म बनाने का अवसर मिला, जो एक नई मिसाल कायम करने के साथ-साथ सिनेमैटिक अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाएगी."
एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, विक्रम मल्होत्रा ने कहा, "छोरी की कामयाबी से यह जाहिर होता है कि, अगर किसी हॉरर फ़िल्म की कहानी दमदार हो और माहौल शानदार हो, तो यह दर्शकों के दिल की गहराइयों में अपनी जगह बना लेती है. पहली फ़िल्म को मिले जबरदस्त प्यार और दर्शकों की तारीफ़ ने हमें छोरी 2 के साथ इस यूनिवर्स को और बड़ा बनाने का हौसला दिया, जिसमें हॉरर का स्तर और बढ़ जाता है, साथ ही अपने वजूद की लड़ाई पहले से कहीं ज़्यादा व्यक्तिगत और ख़तरनाक हो जाती है. विशाल ने एक बार फिर से इसकी कमान संभाली है जिसमें नुसरत पहले की तरह साक्षी के किरदार में नज़र आने वाली हैं. इसमें सोहा भी अब तक के सबसे अलग अवतार में नज़र आएंगी. अब हमें उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब फैन्स इस मनोरंजक कहानी के अगले अध्याय को देखने का आनंद लेंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT