Updated on: 20 January, 2025 03:16 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म `धूम धाम` का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.
फिल्म `धूम धाम` एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें रिश्तों की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक और इमोशंस का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा.
बॉलीवुड की सबसे ताज़ा और रोमांचक जोड़ी यामी गौतम और प्रतीक गांधी बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म `धूम धाम` के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी में रिलीज़ होने जा रही है, और खास बात यह है कि इसे वैलेंटाइन डे के मौके पर दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट के रूप में पेश किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में `धूम धाम` का धमाकेदार टीजर रिलीज़ कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा दिया. इस टीजर में यामी और प्रतीक की शानदार केमिस्ट्री, मजेदार ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का बेहतरीन तड़का देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी एक खूबसूरत और दिलचस्प लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज़ मिलेगा. यामी गौतम फिल्म में `कोयल` और प्रतीक गांधी `वीर` के किरदार में नजर आएंगे.
डायरेक्शन और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर ऋषभ सेठ ने किया है, जो इससे पहले भी अपनी क्रिएटिव सोच के लिए जाने जाते हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर्स आदित्य धर और लोकेश धर ने इसे बेहतरीन ढंग से प्रेजेंट किया है. बता दें कि आदित्य धर इससे पहले `उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक` जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं, ऐसे में `धूम धाम` से भी दर्शकों को जबरदस्त उम्मीदें हैं.
रोमांस और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स
फिल्म `धूम धाम` एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें रिश्तों की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक और इमोशंस का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा. टीजर में दिखाए गए कुछ सीन्स से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई ऐसे हल्के-फुल्के और मजेदार मोमेंट्स होंगे, जो दर्शकों को खूब हंसाएंगे.
फिल्म के गानों और बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो इसमें एक जबरदस्त म्यूजिक एल्बम देखने को मिलेगा, जो यंग ऑडियंस को खासा पसंद आने वाला है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में प्यार और हंसी के ढेरों रंग समेटे गए हैं, जो हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करेंगे.
तो अगर आप भी रोमांस और कॉमेडी का डोज़ लेना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए `धूम धाम` के साथ एक मजेदार सफर पर जाने के लिए.
ADVERTISEMENT