Updated on: 27 October, 2025 11:55 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लव फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "वध 2" की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.
Vadh 2 Movie
एक नई कहानी जो गहरे मानवीय जज़्बातों और नैतिक दुविधाओं से भरी है, अब बड़े पर्दे पर खुलने जा रही है! लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने गर्व के साथ वध 2 की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जसपाल सिंह संधू ने वध 2 को लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म वध की तरह ही उसकी सोच और कहानी को आगे बढ़ाती है. इसमें नए किरदारों के ज़रिए भावनाओं और हालात को एक नई कहानी में दिखाया गया है. वध 2 का वादा है कि इसमें वही सच्चाई, असर और दिल छू लेने वाली बात होगी, जिसने वध को खास बनाया था.
घोषणा के मौके पर मेकर्स ने दोनों कलाकारों को दिखाता एक दमदार पहला लुक जारी किया, जिसने दर्शकों को वध 2 की दुनिया की झलक दी. पोस्टर ने पहले ही लोगों में उत्सुकता और जोश पैदा कर दिया है, जिससे एक नई दिलचस्प कहानी की शुरुआत होने जा रही है.
डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि वध 2 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. हमने इस कहानी को बहुत दिल से बनाया है ताकि यह दर्शकों को बांधे और सोचने पर मजबूर करे. मैं लव और अंकुर का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया. अब मुझे इंतज़ार है कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें, तो मिलते हैं सिनेमाघरों में, कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी!”
प्रोड्यूसर लव रंजन ने कहा, “वध की खूबसूरती इस बात में है कि यह आम लोगों के विश्वास और उनके सामने आने वाली मुश्किल हालात को बहुत सच्चाई से दिखाती है, जो उनके ज़मीर और हिम्मत की परीक्षा लेते हैं. वध 2 में जसपाल ने इस सोच को और भी गहराई से दिखाया है, एक ऐसी कहानी के ज़रिए जो दिलचस्प भी है और सोचने पर मजबूर करने वाली भी. हमें बहुत खुशी है कि दर्शक इसे 6 फरवरी से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.”
प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा, “वध हमारे लिए एक ऐसी यात्रा थी जैसी हमने पहले कभी नहीं की थी. यह एक ऐसी कहानी थी जिसने हमें हमारे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालकर एक गहरी, असली और अलग तरह की कहानी की दुनिया में ला खड़ा किया. दर्शकों का प्यार हमारे लिए बहुत कीमती था और इसने हमारे इस विश्वास को मजबूत किया कि अगर हम क्रिएटिव रिस्क लें, तो यादगार सिनेमा बनाया जा सकता है. वध 2 के साथ, हमने इस दुनिया को और आगे बढ़ाया है, इसमें नए लेयर, गहराई और इमोशन जोड़े हैं, और अपने क्रिएटिव लिमिट्स को फिर से चुनौती दी है. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक 6 फरवरी को सिनेमाघरों में वध 2 को देखें.”
View this post on Instagram
लव फिल्म्स के बैनर तले बनी वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
ADVERTISEMENT