Updated on: 07 May, 2025 12:48 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Very Parivarik Season 2 Trailer OUT: सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था, शेली की कहानी अब शो के अंदर एक शो बनती जा रही है, जिससे हंसी और दिल को छूने वाले पल देखने को मिलेंगे.
Very Parivarik 2 Trailer
इंतजार हुआ खत्म! इंडिया के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक, `द वायरल फीवर (TVF)` ने अपनी मच अवेटेड फैमिली कॉमेडी शो `वेरी पारिवारिक` के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और अब यह शो और भी ज्यादा हंसी, मेटा मैडनेस और पारिवारिक हंगामे के साथ लौट रहा है. शो 9 मई को प्रीमियर होने जा रहा है, और हर हफ्ते नए एपिसोड्स रिलीज़ होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां सीजन 1 खत्म हुआ था, शेली की कहानी अब शो के अंदर एक शो बनती जा रही है, जिससे हंसी और दिल को छूने वाले पल देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में हमें उस अनोखे नरेटिव स्टाइल और इमोशनल उलझनों का एक झलक मिलता है, जिसने सीजन 1 को इतना हिट बना दिया था.
सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर वैभव बंडू ने कहा, "वेरी पारिवारिक का सीजन 2, द गॉडफादर (पार्ट III) और सिंडलर्स लिस्ट से भी ज्यादा मजेदार है. मुझे थेरेपी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन मैंने इसके बजाय ये शो बना दिया. ट्रेलर का मजा लीजिए, ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और हमारे लोकल किसानों से लिया गया है."
अब तो TVF के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर आ गया है. जल्दी से देख लीजिए और अपनी पसंदीदा `थोड़ी टेढ़ी-मेढ़ी लेकिन दिल से जुड़ी` फैमिली से दोबारा मिलने के लिए, इस बार और भी बड़े और मज़ेदार अंदाज़ में!
TVF ने इंडिया की एंटरटेनमेंट दुनिया में अपनी एक खास जगह बना ली है. ऐसा कोई और प्रोडक्शन हाउस नहीं है जो अपने ऑडियंस की नब्ज़ को इतनी सही पकड़ता हो. 2024 TVF के लिए धमाकेदार साल रहा, सपने Vs एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्टरी सीजन 3 और गुल्लक सीजन 4 जैसे शोज़ ने लोगों के दिल ही नहीं जीते, बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. हर उम्र के दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाला TVF आज इंडिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में गिना जाता है. और आने वाले समय में भी इसके पास दमदार कहानियों की कोई कमी नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT