होम > मनोरंजन > ओटीटी न्यूज़ > आर्टिकल > `मंडला मर्डर्स` से डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं वाणी कपूर, डायरेक्टर गोपी पुथरन को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

`मंडला मर्डर्स` से डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं वाणी कपूर, डायरेक्टर गोपी पुथरन को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Updated on: 15 July, 2025 10:27 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

वाणी कपूर अपनी डिजिटल डेब्यू के साथ `मंडला मर्डर्स` में नजर आएंगी, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो रही है.

Instagram Photos / Vani Kapoor

Instagram Photos / Vani Kapoor

नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज `मंडला मर्डर्स` का प्रीमियर 25 जुलाई को होने जा रहा है. यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.

यह शो वाणी के लिए इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें वह पहली बार प्रसिद्ध निर्देशक गोपी पुथरन के साथ काम कर रही हैं, जिनके निर्देशन में बनी `मर्दानी` फ्रेंचाइजी को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा है.


वाणी कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,"गोपी सर के साथ `मंडला मर्डर्स` में काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है. वह जिस तरह से यथार्थवाद और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैं, वह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है. उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है."


उन्होंने आगे कहा,"गोपी सर की सबसे खास बात है उनकी प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता. वह हर कलाकार से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपने किरदार की अदृश्य परतों को तलाशे. यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा संतोषजनक. उनके साथ यह रचनात्मक यात्रा मेरे लिए एक सौभाग्य है और व्यक्तिगत रूप से बेहद परिवर्तनकारी रही है."

`मंडला मर्डर्स` नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसका आगाज़ वर्ष 2023 में आई हिट सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ से हुआ था.


इस सीरीज़ में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे दमदार कलाकार भी रहस्यमयी किरदारों में दिखाई देंगे.

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है. मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK