Updated on: 09 August, 2024 09:45 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, "चंदू चैंपियन ने अपनी दमदार कहानी और कार्तिक आर्यन की शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है.
Kartik Aaryan Pics
भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो, ने "चंदू चैंपियन" नामक बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. "चंदू चैंपियन" में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है. फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म आज, यानी 9 अगस्त, से भारत सहित 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. "चंदू चैंपियन" प्राइम मेंबरशिप का नया एडिशन है, जिसमें भारत में प्राइम मेंबर्स को ₹1499 प्रति वर्ष की दर पर सेविंग, सुविधा और एंटरटेनमेंट का कॉम्बो मिलता है. "चंदू चैंपियन" मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी को दर्शाता है, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध में घायल होकर शारीरिक रूप से अक्षम हो गए थे. इसके बावजूद, उन्होंने अनेक कठिनाइयों का सामना कर 1972 में भारत के लिए पहला पैरालिंपिक गोल्ड मेडल जीता. इस फिल्म में उनकी प्रेरणादायक यात्रा को दिखाया गया है, जिसमें दृढ़ संकल्प, लचीलापन, और मानवता की भावना प्रमुख हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, "चंदू चैंपियन ने अपनी दमदार कहानी और कार्तिक आर्यन की शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है. हम मुरलीकांत पेटकर की अविस्मरणीय यात्रा को इस प्रेरणादायक फिल्म के जरिए पेश करने के लिए उत्साहित हैं. प्राइम वीडियो पर, हम ऐसी कहानियाँ पेश करना चाहते हैं जो प्रभावशाली और मनोरंजक दोनों हों, और `चंदू चैंपियन` हमारे कलेक्शन में एक बेहतरीन एडिशन है. हमें पूरा विश्वास है कि यह दुनिया भर के दर्शकों को प्रेरित और मनोरंजित करेगी."
फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "कुछ कहानियाँ ऐसी होती हैं जिन्हें पूरी दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए, और `चंदू चैंपियन` ऐसी ही एक कहानी है. यह फिल्म बहुत समर्पण और जुनून के साथ बनाई गई है. मैं इस अद्भुत टीम के साथ इस प्रेरक कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. कबीर और पूरी टीम ने फिल्म में परफेक्शन लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. प्राइम वीडियो के साथ हमारा पिछला अनुभव शानदार रहा है, और हमें विश्वास है कि जब आज यह फिल्म सर्विस पर रिलीज़ होगी तो `चंदू चैंपियन` का दुनिया भर के दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा."
A story of resilience and triumph against all odds - witness the story of a champion who never gave up ?? #ChanduChampionOnPrime, Watch Now: https://t.co/F8TyzkEcZZ#SajidNadiadwala #KabirKhan @TheAaryanKartik @ipritamofficial @sudeepdop @sumitaroraa @NGEMovies… pic.twitter.com/5jo7tY06En
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 8, 2024
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान कहते हैं, "कहानी के विचार से लेकर फाइनल एडिट तक, यह फिल्म मेरे लिए प्रेम का परिश्रम रहा है. कभी-कभी कहानियाँ खुद ब खुद मिल जाती हैं, और मैं लकी हूं कि मुझे यह कहानी मिली. यह एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है जो कभी हार नहीं मानता. हम इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे और इसे अधिकतम लोगों तक पहुँचाना चाहते थे. प्राइम वीडियो की विशाल पहुंच के साथ, हम उत्साहित हैं कि `चंदू चैंपियन` को दुनिया भर के दर्शकों के साथ साझा करने का मौका मिल रहा है."
एक्टर कार्तिक आर्यन कहते हैं, "मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान और एक जीवन बदलने वाली यात्रा रही है. इस किरदार को समझने के लिए मैंने डेढ़ साल तक कड़ी तैयारी की है. इस दौरान, मुझे शुगर बिल्कुल बंद करनी पड़ी और एक सख्त डाइट का पालन करना पड़ा. उनकी सचमुच प्रेरणादायक कहानी ने मुझ पर गहरा असर डाला है, और मैं कबीर सर और साजिद सर का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा इस लाइफ में एक बार मिलने वाले मौके के लिए. यह मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है, जिसमें मैंने एक आठ मिनट के वॉर सीन का एक ही टेक दिया है, इसके साथ ही रेसलिंग, स्विमिंग और बहुत कुछ किया है. मुझे अब तक के शानदार रिस्पॉन्स से बहुत खुशी हो रही है, जहां लोग इसे मेरे करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट फिल्म कह रहे हैं. यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास है. अब मैं उत्साहित हूं कि प्राइम वीडियो के दर्शक `चंदू चैंपियन` की ताकत और दिल को महसूस करेंगे. मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के दर्शक इसकी मजबूत भावना से प्रेरित होंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT