Kho Gaye Hum Kahan Trailer launch Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव एक साथ `खो गए हम कहां` फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म में लेकिन ये सभी कलाकार काफी उत्साहित है. रविवार को मुंबई में एक इवेंट के साथ `खो गए हम कहां` का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी नजर डाले-