Updated on: 08 September, 2024 02:26 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
विकास सेठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी और जल्द ही अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
विकास सेठी की असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को गहरे शोक में डाल दिया है. विकास सेठी, जिनका नाम टीवी सीरियल्स और फिल्मों दोनों में ही जाना जाता है, महज 48 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण दुनिया से रुखसत हो गए. उनकी इस असमय मृत्यु ने उनके फैंस और सहयोगियों को स्तब्ध कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विकास सेठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी और जल्द ही अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. वह सबसे ज्यादा लोकप्रियता `क्योंकि सास भी कभी बहू थी` में हर्ष के किरदार के जरिए हासिल की, जो एक लंबे समय तक टीवी स्क्रीन पर छाया रहा. इस शो के अलावा, विकास `कसौटी जिंदगी की` और `कहीं तो होगा` जैसे हिट शोज का भी अहम हिस्सा रहे. इन शोज में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें घर-घर में एक पहचान दिलाई.
विकास सिर्फ टीवी की दुनिया तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा. शाहरुख खान और ऋतिक रोशन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म `कभी खुशी कभी गम` में विकास एक छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था. इसके अलावा, उन्होंने कई और फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी.
View this post on Instagram
विकास सेठी की असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और टीवी जगत के सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनके सहकर्मी और दोस्त भी उनके अचानक चले जाने से गहरे सदमे में हैं. विकास सेठी का सरल स्वभाव और उत्कृष्ट अभिनय उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों के बीच हमेशा याद रहेगा. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे भर पाना मुश्किल होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT