Updated on: 18 January, 2025 01:41 PM IST | Mumbai
23 वर्षीय टीवी अभिनेता अमन जायसवाल का शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. यह हादसा मुंबई के जोगेश्वरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ.
Instagram Photos / Aman Jaiswal
टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 23 वर्षीय टीवी एक्टर अमन जायसवाल की शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अमन का निधन मुंबई के जोगेश्वरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुए हादसे में हुआ. वह अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में कई हिंदी सीरियल्स में नजर आ चुके थे, जिनमें सबसे चर्चित शो धरतीपुत्र नंदिनी था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमन जायसवाल ने टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके सहज अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों का चहेता बनाया. उनके पॉपुलर शो धरतीपुत्र नंदिनी में उनके किरदार को खूब सराहा गया था. अमन ने टीवी इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और उनकी पहचान एक उभरते हुए टैलेंट के रूप में थी
View this post on Instagram
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, अमन जायसवाल शुक्रवार को जोगेश्वरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर अपने वाहन से जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने उनके परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
लेखक धीरज मिश्रा ने की पुष्टि
धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “अमन जायसवाल का जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. वह बेहद होनहार और मेहनती कलाकार थे. उनकी मुस्कान और सकारात्मक ऊर्जा हमेशा याद आएगी. यह हादसा बेहद दुखद है.”
अमन की मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके को-स्टार्स, दोस्तों और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उनके फैंस ने उनके अभिनय की तारीफ करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अमन जायसवाल का जाना टीवी जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वह एक ऐसा सितारा थे जो अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखते थे. उनके निधन से न केवल उनके परिवार और करीबी लोग बल्कि उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT