होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > अनुष्का सेन ने कान्स में बढ़ाया भारत का मान, रेड कार्पेट पर दिखा भारत-कोरिया का अनोखा मिलन

अनुष्का सेन ने कान्स में बढ़ाया भारत का मान, रेड कार्पेट पर दिखा भारत-कोरिया का अनोखा मिलन

Updated on: 17 May, 2025 04:59 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

अनुष्का सेन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना बेहतरीन डेब्यू किया, जहां उन्होंने भारत और कोरिया के सांस्कृतिक संगम को रेड कार्पेट पर एक नया रूप दिया.

 अनुष्का सेन वाइन कलर के काउचर गाउन में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं.

अनुष्का सेन वाइन कलर के काउचर गाउन में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं.

अनुष्का सेन अपने जनरेशन की सबसे टैलेंटेड और होनहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कम उम्र में अपने एक्टिंग टैलेंट से लोगों का दिल जीतने वाली अनुष्का ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जबरदस्त क्रिएटिव एनर्जी के साथ उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जर्नी शुरू की और देखते ही देखते इंडिया की सबसे पॉपुलर ग्लोबल स्टार्स में शुमार हो गईं.

22 साल की उम्र में अनुष्का सेन ने प्रेस्टिजियस कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इतने कम उम्र में इस आइकॉनिक मंच पर कदम रखना उनकी ग्लोबल पहचान को और मजबूती देता है. फैंस के लिए ये गर्व का पल है, जब अनुष्का पूरी कॉन्फिडेंस और कल्चरल प्राइड के साथ दुनिया के सबसे ग्रैंड रेड कार्पेट पर नजर आईं.


रेड कार्पेट से आई इन दिलचस्प तस्वीरों में अनुष्का सेन वाइन कलर के काउचर गाउन में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. ये गाउन महज एक ड्रेस नहीं, बल्कि एक पहनने लायक कहानी है, जहां भारतीय विरासत ग्लोबल एलीगेंस से मिलती है. मर्मेड स्टाइल के प्लम ब्राइडल साटन से बने इस गाउन में बारीक कढ़ाई, स्टाइलिश बो और लंबी ट्रेल है, जो ट्रेडिशन और सोफिस्टिकेशन का बेहतरीन मेल पेश करता है.


 उनके इस लुक को खास बनाती हैं दो दिल छू लेने वाली भावनाएं, जो भारत और कोरिया के सांस्कृतिक मेल को खूबसूरती से दर्शाती हैं. एक तस्वीर में अनुष्का सेन हाथ जोड़कर नमस्ते करती नजर आती हैं, जो भारतीय परंपरा, गर्मजोशी, विनम्रता और आभार का प्रतीक है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह कोरियाई पॉप कल्चर का फेमस `हार्ट पोज` बनाते हुए दिखती हैं, जो स्नेह और पॉजिटिविटी का इजहार करता है. उनका ये अंदाज दर्शाता है कि वो न सिर्फ भारतीय जड़ों से जुड़ी हैं, बल्कि कोरियाई संस्कृति के रंग भी बखूबी अपना रही हैं, एक सच्ची ग्लोबल एंबेसडर की तरह.

हर कदम के साथ अनुष्का अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. उनकी वेब सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा और किल दिल में दिखी उनकी दमदार परफॉर्मेंस इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ स्क्रीन पर दिखने वाली स्टार नहीं, बल्कि एक बेहतरीन अदाकारा भी हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें ग्लोबल स्टेज के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है.


इस वक्त अनुष्का सेन साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी खूब धमाल मचा रही हैं. वो कोरियन फिल्म एशिया और उसकी स्पिन-ऑफ सीरीज क्रश में ओलंपिक शूटर किम ये-जी के साथ नजर आने वाली हैं. उनकी इंटरनेशनल पहचान तेजी से बढ़ रही है, और वो दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रही हैं.

इस तरह से कान्स में अनुष्का सिर्फ रेड कार्पेट पर नहीं, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपनी पहचान बना रही हैं.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK