होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > नहीं रहे CID फेम अभिनेता दिनेश फडनीस

नहीं रहे CID फेम अभिनेता दिनेश फडनीस

Updated on: 05 December, 2023 12:55 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

अभिनेता दिनेश फडनीस सोशल मीडिया पर रहते थे. वीडियो और फोटोज पोस्ट कर वो फैंस के करीब रहने की कोशिश किया करते थे.

नहीं रहे CID फेम अभिनेता दिनेश फडनीस

नहीं रहे CID फेम अभिनेता दिनेश फडनीस

CID fame actor Dinesh Phadnis passes away: पॉपुलर टीवी शो `सीआईडी` (CID) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शो में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है. बता दें, तबियत खराब होने के बाद अभिनेता को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. डॉक्टर ने बताया था कि दिनेश फडनीस की तबीतय नाजुक और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अभिनेता की अचानक तबीतय बिगड़ने के बाद उनका परिवार काफी दुखी था. साथ ही `सीआईडी` की टीम भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच गई थी. 

दिनेश फडनीस के निधन की पुष्टि करते हुए करीबी दोस्त और अभिनेता दयानंद शेट्टी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- `हां, यह सच है कि हमारे बीच अब वह नहीं है. उनका निधन हो गया है.12:08 को उन्होंने आखिरी सांस ली. मैं इस समय उनके घर पर हूं. उनका अंतिम संस्कार आज की किया जाएगा. परिवार वाले इसकी आयोजित कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आज दौलत नगर श्मशान घाट में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


आपको बता दें, दिनेश फडनीस को अस्पताल में भर्ती करने के बाद मीडिया में यह खबर तेजी पर थी कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद दया शेट्टी ने इन खबरों को गलत बताया था कि उन्हें दिल का दौरा आया है. शेट्टी अभिनेता ने बताया कि `मीडिया में जिस तरह की खबरें चल रही है वह पूरी तरह से गलत है. दिल का दौरा नहीं बल्कि उन्हें लीवर से जुड़ी समस्या थी. जिस कारण दिनेश को परिवार वालों ने मलाड के तुंगा अस्पताल ले भर्ती कराया था. पिछले दोनों दिनों से उनका इलाज चल रहा था और डॉक्टर ने सेहत गंभीर बताई थी. रविवार सुबह जब मैंने परिवार वालों से बात की थी तब मुझे बताया गया था कि उनकी सेहत में किसी तरह की कोई  बड़ा सुधार नहीं हो रही थी.`


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dinesh Phadnis (@dineshphadnis)


अभिनेता दिनेश फडनीस सोशल मीडिया पर  रहते थे. वीडियो और फोटोज पोस्ट कर वो फैंस के करीब रहने की कोशिश किया करते थे. आपको बता दें, दिवगंत दिनेश अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपनी मासूमियत के लिए जाने जाते थे। टीवी शो में वह एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी सातम) की अध्यक्षता वाली टीम का हिस्सा थे। बाकी किरदारों की तरह उनका किरदार भी फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK