Updated on: 11 July, 2024 05:24 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya: `ये हैं मोहब्बतें` फेम दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर एक शॉकिंग न्यूज़ सामने आई है. एक्ट्रेस और उनके हसबैंज विवेक दहिया साथ मे इटली गए थे, यहां उनके साथ एक बहुत बड़ी घटना हो गई.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
Divyanka Tripathi Vivek Dahiya: `ये हैं मोहब्बतें` फेम दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर एक शॉकिंग न्यूज़ सामने आई है. एक्ट्रेस और उनके हसबैंज विवेक दहिया साथ मे इटली गए थे, यहां उनके साथ एक बहुत बड़ी घटना हो गई. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी के लिए यूरोप ट्रिप पर गए थे. यूरोप में वह मजे से घूम रहे थे, इतने में उनका 10 लाख रुपये का सामान और पासपोर्ट भी चोरी हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि हमारी ट्रिप बहुत अच्छी चल रही थी, हम कल फ्लोरेंस में रुकने आए, हम जिस होटल में ठहरने गए, वहां हमने अपना सामान कार पार्किंग में छोड़ दिया. हम अपना सामान लेने गए तो सारा सामान चोरी हो गया. हमारा पासपोर्ट, पर्स और 10 लाख रुपये का कीमती सामान भी. हमने पुलिस कंप्लेंट की लेकिन पुलिस ने हमारी मदद करने से मना कर दिया. उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के बिना हम कुछ नहीं कर सकते.
विवेक ने कहा कि पुलिस ने लोकेशन पर जाकर देखना तक जरूरी नहीं समझा. पुलिस स्टेशन 6 बजे बंद हो जाता है, इसके बाद वहां कोई सुनवाई नहीं होती है. हमने एंबेसी तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन एंबेसी बंद मिली.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि मैं और विवेक ठीक हैं. पर हमारा पासपोर्ट, जरूरी और कीमती समान चोरी हो गया है. हम एंबेसी की मदद की उम्मीद करते हैं. उनके साथ यूरोप में जो हुआ वो जानकर फैंस काफी परेशान हो गए और उन्होंने दिव्यांका के वापस लौटने की उम्मीद की है. इससे पहले दिव्यांका के साथ एक एक्सिडेंट हो गया था, इसमें उनको फ्रैक्चर हो गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT