Updated on: 25 January, 2024 04:18 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
स्टार प्लस के फेमस सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहु की सास बनी कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल जल्दी ही स्टार प्लस के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करती दिखने वाली हैं. इस सीरियल में कोकिला बेन को काफी पसंद किया गया.
नए शो में दिखाई देंगी कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल.
स्टार प्लस के फेमस सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहु की सास बनी कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल जल्दी ही स्टार प्लस के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करती दिखने वाली हैं. इस सीरियल में कोकिला बेन को काफी पसंद किया गया. उन्हें जल्द ही नए किरदार में देखने के लिए उनके फैंस एक्साइटेड हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्टार प्लस पर कई खास सीरियल्स आए हैं. इनमें अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, ये है चाहतें, बातें कुछ अनकही सी और आंख मिचोली शामिल हैं, जो फैमिली ड्रामा और रोमांस पर केंद्रित हैं और दर्शकों द्वारा अच्छी तरह से स्वीकार किए गए हैं.
वहीं, इस चैनल ने अतीत में `साथ निभाना साथिया` जैसे कुछ आइकोनिक शोज भी दिए हैं. अब सुनने में आया है कि साथ निभाना साथिया की रूपल पटेल उर्फ कोकिला बेन दर्शकों को लुभाने के लिए एक बार फिर लौट रही हैं. अटकलों की मानें तो रूपल पटेल एक नए वेंचर के साथ स्टार प्लस पर वापस आएंगी. ऐसे में क्या यह कोई नया शो होगा? वैसे रूपल पटेल को उनके आइकोनिक किरदार कोकिला बेन के लिए जाना जाता हैं और हमें हैरान है कि क्या दर्शकों को एक बार फिर अपनी पसंदीदा कोकिला बेन को देखने मौका मिलेगा? वेल रूपल पटेल का छोटे पर्दे पर लौटना वाकई अपने आप में खास होगा.
‘साथ निभाना साथिया’ एक आइकोनिक शो था. इसके किरदार भी लोगों के दिलों में अब तक जिंदा है. दर्शकों ने कोकिला बेन के किरदार की भव्यता देखी और इस नए वेंचर के साथ रूपल पटेल निश्चित रूप से दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखने वाली हैं क्योंकि वह एक बार फिर से वापसी कर रही हैं. इस शो के कई डायलॉग्स सोशल मीडिया पर भी रील्स के ज़रिए छाए रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT