Updated on: 07 August, 2025 10:38 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज़ शो `कौन बनेगा करोड़पति` (KBC) के 17वें सीज़न की शूटिंग की शुरुआत कर दी है. इस बार शो अपनी सिल्वर जुबली यानी 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है.
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नए सीज़न की शूटिंग शुरू कर दी है और इस बार प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए कई रोमांचक सरप्राइज़ तैयार हैं.
अमिताभ बच्चन की पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 शानदार अंदाज़ में शुरू हो चुका है. इस सीज़न का नया कैंपेन #JahanAkalHaiWahaanAkadHai लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यह बताता है कि आज के समय में समझदारी के साथ-साथ आत्मगौरव भी ज़रूरी है यानी अकल और अकड़, दोनों का जश्न.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नए सीज़न की शूटिंग शुरू कर दी है और इस बार प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए कई रोमांचक सरप्राइज़ तैयार हैं. शो के 25 शानदार साल पूरे होने के मौके पर, उन्होंने इस सिल्वर जुबली एडिशन के लिए एक खास नया तोहफ़ा भी पेश किया है.
नए सीज़न और अपने लीजेंडरी होस्ट के साथ, केबीसी 17 इस साल भारतीय टेलीविज़न के सबसे चर्चित शोज़ में से एक बनने का वादा करता है. ऐसे में, ओपनिंग एपिसोड में न सिर्फ कुछ नए ऐलान होंगे, बल्कि यह दर्शकों के लिए उत्साह की एक नई लहर भी लेकर आएगा.
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 की शुरुआत 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT