होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > `किस्मत की लकीरों...` फेम शैली के है बड़े सपने, इन पॉपुलर डायरेक्टर्स के साथ करना चाहती हैं बेहतरीन काम

`किस्मत की लकीरों...` फेम शैली के है बड़े सपने, इन पॉपुलर डायरेक्टर्स के साथ करना चाहती हैं बेहतरीन काम

Updated on: 13 February, 2024 12:01 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शैली प्रिया पांडे ने मिड-डे से की खास बात.

Shaily Priya Pandey / Instagram Pics

Shaily Priya Pandey / Instagram Pics

Shaily Priya Pandey Exclusive Interview: `किस्मत की लकीरों से` टीवी शो में नजर आ रही अभिनेत्री शैली प्रिया पांडे अपने एक्टिंग करियर में बहुत कुछ करना चाहती हैं. इसके लिए वह मेहनत भी कर रही है. शैली प्रिया पांडे ने मिड-डे से बातचीत में अपने करियर के बारे में बात कि.

सवाल: आप ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की? 
जवाब: जब मैं दिल्ली में रहती थी, तब मेरा कॉलेज भी दिल्ली में ही था. मैं वहां परफॉर्मिंग आर्ट्स करती थी और कॉलेज नाटकों में भाग लेती थी. तभी से मेरे मन में अभिनय करने की इच्छा थी. दिल्ली में बहुत सारे थिएटर हैं और वहां कई नाटकों का मंचन होता है. मैं श्रीराम सेंटर से जुड़ी और वहां अभिनय करने लगी. यही से मेरे लिए अभिनय की शुरुआत दिल्ली में हुई. मैं मूल रूप से थिएटर से आती हूं. जब मैं मुंबई आई और ऑडिशन देना शुरू किया, तो मुझे एक टेलीविज़न शो मिला. खुश किस्मत से, यह मेरा पहला शो था और शो में मुझे मुख्य भूमिका मिली.


सवाल: आप अपने एक्टिंग करियर में किस तरह का काम करना चाहती हैं?
जवाब: एक कलाकार के तौर पर किरदारों की कोई सीमा नहीं होती, न कोई अंत होता है. मैं भी यह मानती हूं. मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं, नेगेटिव से लेकर पॉजिटिव तक.... इसमें कोई बंधन नहीं हैं. अभी तो मैं सिर्फ टेलीविज़न पर ही फोकस कर रही हूं. लेकिन, मेरा सपना है कि मैं फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपना हुनर दिखाऊं. इस शो के बाद वेब सीरीज और फिल्मों में काम पाने के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं.


सवाल: टीवी के अलावा आप फिल्मों में भी किस्मत आजमाना चाहती है क्या? 
जवाब: हां, बिल्कुल, खासकर साउथ फिल्मों को देखते हुए, तो ओटीटी और फिल्मों का कितना जोर है, इस बात से तो इंकार नहीं किया जा सकता. मेरा भी यही सपना है कि मैं उस दुनिया में जाऊं. मैं ये भी चाहती हूं कि वह वक्त जल्द आए जब मैं वेब सीरीज और फिल्मों में कदम रख सकूं और अपने आपको साबित कर सकूं. 

सवाल: हमने देखा है कि आप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस दौरान अगर आपको कोई ट्रोल करता है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होती है?
जवाब: एक एक्टर के रूप में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना तो जरुरी है, क्योंकि दर्शक हमारे बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वैसे, मैं बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, लेकिन जितना हो सके उतनी एक्टिव रहने की कोशिश करती हूं और इस दौरान अच्छे कमेंट्स मिलते हैं तो कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी आते ही हैं. आप इन पर रोक नहीं लगा सकते, या लोगों से ये कह नहीं सकते कि वो ऐसा न करें, क्योंकि अच्छाई के साथ बुराई भी चलती है. अब जहां बात आती है कि मैं उन्हें कैसे हैंडल करती हूं, या उन्हें पॉजिटिव तरीके से कैसे लेती हूं, तो अगर नेगेटिव कमेंट है तो मैं उसे सही करने की कोशिश करती हूं. अगर बहुत ज्यादा नेगेटिव कमेंट्स हैं तो उन्हें डिलीट कर देती हूं. आप सबको तो खुश नहीं कर सकते. किसी को आपका काम पसंद आएगा, तो किसी को नापसंद भी आएगा ही. इसलिए मैं इसे थोड़े अलग तरीके से लेती हूं. मैं उनसे बहुत आहत नहीं होती. अगर कुछ ऐसा है जिसे मैं खुद में सुधार सकती हूं तो उसे सही ढंग से, पॉजिटिव तरीके से लेती हूं. लेकिन अगर वो हद से बाहर है, तो उसे डिलीट करना और उस शख्स को ब्लॉक करना बहुत आसान है.


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaily Priya Pandey (@shailypriya)

सवाल: आपको बॉलीवुड का कौनसा निर्देशक पसंद है और क्यों? 
जवाब: बहुत सारे डायरेक्टर्स हैं जिनके साथ काम करने का सपना देखती हूं, खासकर नई पीढ़ी के वो डायरेक्टर्स जो कमाल का सिनेमा बना रहे हैं.  जिनके साथ जरूर काम करना चाहती हूं उनमें से एक हैं इम्तियाज़ अली. मुझे आज भी वो दिन याद है जब वो दिल्ली में हमारे नाटक देखने आए थे, उसी समय उनकी फिल्म `हाईवे` रिलीज हुई थी. उस दिन मैंने ये ठान लिया था कि भले ही आज वो सामने खड़े हैं, पर एक दिन जरूर उनके साथ काम करूंगी। साथ ही संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करने की इच्छा है, लेकिन इन खास डायरेक्टर्स के अलावा किसी भी डायरेक्टर्स के साथ काम करूं, एक एक्टर के रूप में अपना 100% देना मेरा दायित्व है. यही है वो सब जो मैं कर सकती हूं.

सवाल: अगर आपको साउथ फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो आप काम करेंगी क्या? 
जवाब: बिल्कुल, अभी तो कई बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रहे हैं. यहां तक कि इन दोनों इंडस्ट्रीज़ के बीच काफी कॉलेबोरेशन भी हो रहे हैं, जिससे ये लाइनें धुंधली हो रही हैं और ये पहचानना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये किस इंडस्ट्री का काम है. लगता है जैसे अब सब कुछ एक ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहा है. सच कहूं तो, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मेरा भी लॉन्ग टर्म प्लान है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaily Priya Pandey (@shailypriya)

सवाल: एक्टिंग में अपना करियर बना रहे इसके लिए आप अपने आपको कैसे फिट रखती हैं?
जवाब: जब बात फिट रहने और खुद को मेन्टेन करने की आती है, तो कोई बहाना नहीं चलता. टेलीविज़न में हम 12 से 13 घंटे काम करते हैं, जिसके बाद घर वापस आकर एक्सरसाइज के लिए एनर्जी बची ही नहीं रहती. लेकिन फिर भी, थोड़ा समय निकालना जरुरी होता है. मैंने खुद करीब 7-8 महीने तक इसे नज़रअंदाज़ किया था, लेकिन अब मैं सुबह वर्कआउट को प्राथमिकता देती हूं. भले ही नींद पूरी न हो पाए, तो शूट्स के दौरान एडजस्ट कर लेती हूं.  मैं जंक फूड से पूरी तरह बचती हूं और शूट पर घर का बना खाना लाना पसंद करती हूं. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK