Updated on: 29 July, 2025 02:51 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इंडियन टेलीविजन का आइकॉनिक शो `क्योंकि सास भी कभी बहू थी` एक बार फिर लौट रहा है, नए सीजन के साथ.
टीवी की दो सबसे पसंदीदा किरदारों तुलसी और अनुपमा की इस खास मुलाकात ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.
सालों तक दिलों पर राज करने और इंडियन टेलीविजन को एक नई पहचान देने के बाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट रहा है, आज रात 10:30 बजे से सिर्फ स्टार प्लस पर. ये आइकॉनिक शो, जो कभी हर घर का हिस्सा बन गया था, अब नई कहानियों, नए किरदारों और तुलसी के उन्हीं अनमोल मूल्यों के साथ वापस आ रहा है, जिन्होंने कभी पूरे परिवारों को जोड़े रखा. अपने इमोशनल कोर और परंपराओं की विरासत के साथ, क्योंकि एक बार फिर पीढ़ियों को जोड़ेगा और हर घर में एक औरत की आवाज़ की ताकत को जिंदा करेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक प्यारे सरप्राइज में, मेकर्स ने हाल ही में एक खास प्रोमो रिलीज़ किया जिसमें अनुपमा, तुलसी से वीडियो कॉल पर जुड़ती हैं. बातचीत बहुत ही सादगी भरी थी. अनुपमा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “वेलकम बैक टू द फैमिली तुलसी जी.” ये पल एक आइकॉनिक महिला का दूसरी आइकॉनिक महिला को सम्मान देने का था, एक खूबसूरत अपनापन और उस सफर का जश्न जो दोनों किरदारों ने टेलीविजन की दुनिया में तय किया है.
View this post on Instagram
भारतीय टीवी की दो सबसे पसंदीदा किरदारों तुलसी और अनुपमा की इस खास मुलाकात ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. देशभर के लोग अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि तुलसी एक बार फिर उनके घर और दिल में लौटे. इस पल में पुरानी यादें, भावनाएं और खुशी सब कुछ शामिल है और यही मिलन एक नए सफर की शुरुआत करता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT