Updated on: 31 August, 2025 12:20 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
‘पवित्र रिश्ता’ फेम अभिनेत्री प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को मुंबई में 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. वह पिछले एक साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं.
Instagram Photos, Priya Marathe
टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेत्री और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को मुंबई में निधन हो गया. 38 साल की उम्र में प्रिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. इलाज जारी रहने के बावजूद बीमारी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और रविवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रिया मराठे अपने करियर में कई टीवी शोज़ और मराठी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली थी. इस शो में उनके निभाए किरदार ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उनकी सादगी और अभिनय ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक, बीते एक साल से प्रिया कैंसर के इलाज के चलते कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुई थीं. परिवार और दोस्तों ने उनकी पूरी देखभाल की, लेकिन लगातार बिगड़ती तबीयत के कारण उनकी स्थिति नाजुक होती चली गई. रविवार सुबह प्रिया ने मुंबई में अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली.
प्रिया मराठे के अचानक निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके को-स्टार्स और इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. सभी का कहना है कि उन्होंने बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया और यह इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
38 साल की उम्र में उनका यूं चले जाना उनके फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया का अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई में किया जाएगा. परिवार ने अपील की है कि इस कठिन समय में उन्हें निजी तौर पर शोक मनाने दिया जाए.
प्रिया मराठे की अभिनय यात्रा ने उन्हें हमेशा यादगार बनाया है. उनकी मुस्कान और उनके किरदार लंबे समय तक दर्शकों की यादों में जिंदा रहेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT