Updated on: 14 January, 2025 12:51 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान ने अपनी दरियादिली का परिचय देते हुए बिग बॉस 17 के सेट पर एक स्पेशली चैलेंज्ड बच्चे का सपना पूरा किया.
X/Pics
सलमान खान देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनकी फिल्मों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने तो लोगों का दिल जीता ही है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी फिल्मों से काफी आगे तक जाती है. सलमान खान अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. बिग बॉस 17 के सेट पर उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाई, जब उन्होंने एक स्पेशली चैलेंज्ड बच्चे का सपना पूरा करते हुए उसे शो होस्ट करने का मौका दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलमान खान ने बिग बॉस 17 के सेट पर स्पेशली एबल्ड बच्चे का दिल छू लेने वाले अंदाज में स्वागत किया. उन्होंने बच्चे से एक बड़ी मुस्कान के साथ मुलाकात की. जब बच्चे ने शो होस्ट करने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की, तो सलमान ने बड़े प्यार से उसे स्टेज पर बुलाया और उसका सपना सच करने का मौका दिया.
View this post on Instagram
ये दिल को छू लेने वाला पल दिखाता है कि सलमान का दिल उनकी शोहरत जितना ही बड़ा और चमकदार है, जो उन्हें सबका पसंदीदा बनाता है. सलमान के इस खूबसूरत जेस्चर ने उस स्पेशली एबल्ड बच्चे के चेहरे पर जो खुशी लाई, वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. उसकी मुस्कान अनमोल थी. ये साफ है कि अपनी सुपरस्टार छवि से परे, सलमान की दयालुता लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती है और ऐसी यादें बनाती है जो हमेशा के लिए खास रहती हैं.
सलमान खान ईद 2025 पर अपनी नई फिल्म `सिकंदर` के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ए.आर. मुरुगडोस ने डायरेक्ट किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT