Updated on: 22 August, 2025 10:48 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
सुपर डांसर चैप्टर 5 में इस हफ़्ते भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया विशेष अतिथि बने. जहाँ दोनों ने शो में हंसी और मनोरंजन का तड़का लगाया, वहीं भारती का शैंकी के लिए मातृत्व भाव सबका दिल छू गया.
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया विशेष अतिथि के रूप में शो पर पहुंचे. जहां हर्ष और भारती ने अपनी मजाकिया अदाओं से दर्शकों को खूब हंसाया.
इस हफ़्ते सुपर डांसर चैप्टर 5 का मंच हंसी, मनोरंजन और भावनाओं से भर गया, जब कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया विशेष अतिथि के रूप में शो पर पहुंचे. हमेशा की तरह दोनों ने अपनी मजाकिया बातों से माहौल को खुशनुमा बना दिया और दर्शकों को खूब हंसाया. लेकिन इस एपिसोड की सबसे बड़ी झलक वह रही जब भारती ने प्रतियोगी शैंकी के लिए अपना दिल छू लेने वाला मातृत्व भाव प्रकट किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शैंकी और उनके सुपर गुरु विपुल ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर जजों और दर्शकों ने उनकी जमकर सराहना की. प्रस्तुति के बाद भारती सिंह ने खुलासा किया कि शैंकी की मां अपनी बीमारी के इलाज की वजह से सेट पर मौजूद नहीं हो सकीं. इस दौरान भारती ने बताया कि उन्होंने शैंकी की मां से एक विशेष अनुमति ली है. भावुक अंदाज़ में भारती ने कहा, “शैंकी बेहद प्रतिभाशाली बच्चा है. मेरी मां भी किडनी के इलाज से गुज़री थीं, इसलिए मैं उसकी स्थिति को अच्छे से समझ सकती हूं. यहाँ अन्य प्रतियोगियों की माताएं अपने बच्चों के साथ हैं—उन्हें खाना खिलाती हैं, उनका ख्याल रखती हैं. लेकिन शैंकी की मां यहाँ नहीं आ सकीं. इसलिए मैं आपसे अनुमति चाहती हूं कि शैंकी को अपने घर ले जाऊं और उसे सफेद मक्खन के साथ गोभी के पराठे बनाकर अपने हाथों से खिलाऊं.”
शैंकी की मां ने वीडियो कॉल के ज़रिए भारती की इस भावना को न केवल स्वीकार किया बल्कि उनका आभार भी जताया. यह पल शो का सबसे भावुक और यादगार लम्हा बन गया. मंच पर मौजूद हर व्यक्ति इस दृश्य से प्रभावित हुआ.
जहाँ जजों ने शैंकी की परफॉर्मेंस की तारीफ की, वहीं भारती का यह स्नेहपूर्ण भाव पूरे एपिसोड का मुख्य आकर्षण बन गया. भारती ने यह साबित कर दिया कि यह शो सिर्फ मंच पर प्रतिभा दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि यह रिश्तों, भावनाओं और मानवीय मूल्यों का भी उत्सव है.
सुपर डांसर चैप्टर 5 का यह एपिसोड न केवल डांस और टैलेंट के लिए याद रखा जाएगा, बल्कि उस अनमोल भाव के लिए भी, जिसने एक मां और बच्चे के रिश्ते की गर्माहट को सबके सामने जीवंत कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT