Updated on: 04 September, 2025 02:14 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सुपर डांसर चैप्टर 5 इस वीकेंड 90s का जादू थीम लेकर आ रहा है. शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर खास मेहमान बनकर शिरकत करेंगी.
Super Dancer Chapter 5 Show
इस वीकेंड सुपर डांसर अपने दर्शकों को 90 का जादू थीम के साथ एक नॉस्टैल्जिक सफर पर ले जाने वाला है. शो में बॉलीवुड दिवा करिश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर शिरकत करेंगी. ऐसे में शो के बेहद टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स अपने सुपर गुरुओं के साथ मिलकर 90 के दौर के एक्टर्स को ट्रिब्यूट देंगे. वे उनके आइकॉनिक गानों और कभी न भूले जाने वाले डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे. ऐसे में इस बार मंच पर फिर वही एनर्जी और स्टाइल दिखेगा, जिसने आज भी लोगों के दिलों पर राज है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
करिश्मा कपूर, जिन्होंने दिल तो पागल है, कुली नं. 1, राजा हिंदुस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया, उन्होंने बताया कि 90 का दशक इतना खास क्यों था. करिश्मा ने कहा, “90s एक अलग ही समय था. तब सोशल मीडिया नहीं था और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मौजूदगी भी आज जितनी नहीं थी. इसलिए हमें डबल मेहनत करनी पड़ती थी और बहुत लगन से काम करना पड़ता था. मेरे हिसाब से वो एक खूबसूरत वक्त था और शानदार दौर. आज जब ये स्टेज 90s का जश्न मना रहा है, तो ये बहुत इमोशनल और खास महसूस करने जैसा है.”
यह एपिसोड हाई-एनर्जी परफॉर्मेंसेज़ से भरा होने वाला है, लेकिन इसे और भी यादगार बनाता है करिश्मा और जजेस के बीच का खास कनेक्शन. शिल्पा शेट्टी, जिन्होंने करिश्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया है, ने एक्ट्रेस की मेहनत और लगन की तारीफ करते हुए कहा है, “लोग सोचते हैं कि शायद करिश्मा को सबकुछ (सफलता) बिना मेहनत के मिल गया, या फिर सिर्फ इसलिए क्योंकि वो कपूर फैमिली से आती हैं. लेकिन करिश्मा ने ये सफलता अपनी मेहनत से हासिल की है. मेरे हिसाब से वो अपनी सफलता की असली हकदार हैं.”
इस तरह से शो पर होने वाले दिल छू लेने वाले पल, जबरदस्त परफॉर्मेंसेज़ और करिश्मा की ग्रेसफुल मौजूदगी इस शाम को सचमुच 90s का जश्न बनाने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT