Updated on: 11 February, 2025 05:46 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फंडूलैब्स क्रिएटिव लर्निंग प्रा. लि. खासतौर पर केमिस्ट्री पर आधारित डीआईवाई साइंटिफिक किट्स और सेंसरी टॉयज बनाने में माहिर है.
नैतिक चोटाई
शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर इस बार फंडूलैब्स के फाउंडर नैतिक चोटाई ने अपनी अनोखी पेशकश से सबका ध्यान खींचा. उनके प्रोडक्ट, सेफ स्लाइम, ने न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके माता-पिता को भी प्रभावित किया. फंडूलैब्स क्रिएटिव लर्निंग प्रा. लि. खासतौर पर केमिस्ट्री पर आधारित डीआईवाई साइंटिफिक किट्स और सेंसरी टॉयज बनाने में माहिर है.
ADVERTISEMENT
ये सुरक्षित और नॉन-टॉक्सिक स्लाइम, स्क्विशी और स्नो-मेकिंग किट्स 3 से 14 साल तक के बच्चों के लिए तैयार किए जाते हैं. लेकिन शो के दौरान सबको तब और ज्यादा आश्चर्य हुआ जब नैतिक की 14 वर्षीय बेटी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ एक लाइव डेमो पेश किया. उनकी इस शानदार प्रस्तुति ने नमिता थापर को खासा प्रभावित किया, वहीं अनुपम मित्तल ने नैतिक को `बिना दाढ़ी वाला असली सांता क्लॉज़` कहकर उनकी तारीफ की.
नैतिक ने अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने फंडूलैब्स की शुरुआत विज्ञान और टेक्नोलॉजी को मजेदार बनाने की सोच के साथ की थी. उनका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और व्यावहारिक अनुभवों के जरिए जिज्ञासा और रचनात्मकता विकसित करने में मदद करना है.उन्हें लगता है कि उनके इन डीआईवाई किट्स और सेंसरी टॉयज से बच्चों को कुछ नया खोजने और सीखने की प्रेरणा मिलती है.
शो में नैतिक ने 4 फीसदी इक्विटी के बदले 60 लाख रुपये के निवेश की मांग की, जिससे वे अपनी प्रोडक्ट लाइन को और बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंच बना सकें. लेकिन बड़ा सवाल यह है—क्या नैतिक की पिच शार्क्स को प्रभावित कर पाएगी, या वे इस डील से पीछे हट जाएंगे. इसका जवाब जानने के लिए देखिए शार्क टैंक इंडिया 4, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर.