होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > फोटो > Photos: न्यू ईयर से पहले `कुमकुम` फेम जूही परमार ने बहन और बेटी के साथ खूब की मस्ती
Photos: न्यू ईयर से पहले `कुमकुम` फेम जूही परमार ने बहन और बेटी के साथ खूब की मस्ती
Share :
Juhi Parmar Photos: `कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन` टीवी शो से घर-घर मशहूर हुईं जूही परमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस समय भले ही वह एक्टिंग करियर से दूर है लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के करीब रहने की पूरी कोशिश करती रहती हैं. ऐसे में अदाकारा अपनी बेटी और बहन के साथ न्यू ईयर से पहले जमकर मस्ती करती दिखाई दी. नजर डाले तस्वीरों पर-
Updated on : 30 December, 2023 09:08 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
अदाकारा जूही परमार अपनी बहन और बेटी के साथ बेहद खुश नजर आ रही है. (Instagram/Juhi Parmar)
Share:
न्यू ईयर से पहले जूही परमार अपनी बहन और बेटी के साथ जमकर मस्ती करती दिखाई दी.
Share:
कुछ घंटो पहले शेयर इन तस्वीरों को अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
Share:
`कुमकुम` से जूही परमार ने दर्शकों के दिलों में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया था.
Share:
जूही परमार ने अपने फैंस के लिए एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Share:
अभिनेत्री एक सिंगर मदर के तौर पर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
Share:
जूही परमार ने साल 1998 में टीवी सीरीज `समिधा` से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद अभिनेत्री `चूड़ियां`, `शाहीन`, `रिश्ते` और `कुमकुम: एक प्यारा सा जैसी टीवी शो में दिखाई दी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK