मोहिना कुमारी सिंह ने इसी साल अपनी बेटी की जन्म दिया है. (Pics/Instagram)
तस्वीरों में आप देख सकते है कि मोहिना कुमारी सिंह अपने बेटे रिवील और बेटी के साथ मस्तीभरे पल बिताते हुए इन्जॉय कर रही हैं.
चर्चित एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रही है.
मोहिना कुमारी सिंह की ये तस्वीरें उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया यूजर इन फोटोज को लाइक करने के साथ-साथ कमेंट करते हुए दिखाई दिए.
मोहिना कुमारी ने अपनी बेटी का नाम `गौरिता` रखा है. बेटी के जन्म से पहले अभिनेत्री ने फैंस के लिए गोदभराई की भी तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे भी काफी पसंद किया गया था.
बता दें, मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) को पॉपुलर टीवी शो `ये रिश्ता क्या कहलाता है` से फेम मिला. वह शो में भले ही लीड रोल नहीं थी लेकिन उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
अभिनेत्री ने जब `ये रिश्ता क्या कहलाता है` को अलविदा कहा, इसके बाद भी वह लगातार चर्चा में रही.
ADVERTISEMENT