Updated on: 03 September, 2024 07:50 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस साल 2024 में हरतालिका तीज 6 सितंबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाओँ के शुभ संयोग बन रहे हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज के रूप में मनाते हैं. 5 सितंबर को सुबह 10.13 मिनट पर तृतीया तिथि शुरू होगी. यह तिथि 12.17 मिनट पर 6 सितंबर को समाप्त होगी.
प्रतिकात्मक तस्वीर
इस साल 2024 में हरतालिका तीज 6 सितंबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाओँ के शुभ संयोग बन रहे हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज के रूप में मनाते हैं. 5 सितंबर को सुबह 10.13 मिनट पर तृतीया तिथि शुरू होगी. यह तिथि 12.17 मिनट पर 6 सितंबर को समाप्त होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुहागिन महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत
हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन वह अपने सुखी दांपत्य जीवन की कामना करते हुए संतान प्राप्ति और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. कई स्थानों पर हरतालिका तीज की पूजा सुबह होती है. कई स्थानों पर ये पूजा शाम को की जाती है.
पूजा के लिए गणेश जी के साथ शिव पार्वती की पूजा की जाती है. महिलाएं शिव पार्वती को अर्ग देती हैं. साथ ही अमर सुहाग की कामना करते हैं. इस व्रत का पारण ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है. इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी की पूजा की जाती है.
सोलह श्रृंगार का होता है महत्व
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. करवाचौथ की तरह ही सुहाग के लिए यह त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है. महिलाएं व्रत कथा सुनती हैं. मिट्ट के गौरी शंकर जी बनाए जाते हैं.
पूजा सामग्री में जरूर शामिल करें ये चीजें
- भगवान शिव और देवी पार्वती और गणेश जी की मूर्ति
- अगरबत्ती, धूपबत्ती, घी और दीपक
- पान, बाती, कपूर, केले का पत्ता
- सुपारी, साबुत नारियल, चंदन, कौड़ी
- आम के पत्ते, केले के पत्ते, धतूरा, बेल के पत्ते, शमी के पत्ते और फूल, कलश, चौकी,
-16 श्रृंगार की वस्तुएं (काजल, महावर, कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर और लाल चुनरी आदि)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT