Updated on: 04 April, 2024 08:24 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कई लोग एस्ट्रोलॉजी और बॉडी साइन्स को लेकर भी विश्वास करते हैं. शरीर के मूमेंट्स, बैठने का, बोलने का और चलने के तरीके को लेकर चर्चा में रहते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में तिल को लेकर कुछ अलग तरह की टिप्पणियां दी गई हैं.
छवि केवल प्रतिनिधित्वात्मक उद्देश्यों के लिए. फोटो सौजन्य: आईस्टॉक
कई लोग एस्ट्रोलॉजी और बॉडी साइन्स को लेकर भी विश्वास करते हैं. शरीर के मूमेंट्स, बैठने का, बोलने का और चलने के तरीके को लेकर चर्चा में रहते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में तिल को लेकर कुछ अलग तरह की टिप्पणियां दी गई हैं. शरीर के अलग अलग हिस्सों में बना तिल आपके कई राज बता सकता है. उसका शुभ या अशुभ होना भी काफी अलग होता है. आइए आपको भी बताते हैं शरीर में किस हिस्से पर तिल होना आपको धनवान बनाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गाल पर तिल
अगर आपके दाएं गाल पर तिल है, तो ये आपको धनवान बनाने के साथ ही लाइफ में रोमेंस रहने में मदद करता है. वहीं अगर आपके बाएं गाल पर तिल है तो ये बताता है कि आपकी शादी सही पार्टनर से सही समय पर होगी.
हथेली पर तिल
दाहिनी हथेली पर तिल आपको धनवान बनाता है. वहीं बाईं हथेली पर तिल धन संचय न कर पाने का संकेत देता है.
अगर आपके शनि पर्वत पर तिल है तो यह दर्शाता है कि आप नए दोस्त बनाना पसंद करते हैं.
वृहस्पति पर्वत पर तिल हो तो शिक्षा पूरी नहीं हो पाती है, अधूरी रह जाती है. यह अशुभ स्थान माना जाता है.
माथे पर तिल
अगर आपके माथे पर तिल है तो ये संकेत देता है कि आपका भविष्य भाग्यवान होगा.
होठों पर तिल
अगर आपके होंठो पर तिल है, ये कामुकता का प्रतीक माना जाता है.
नाक पर तिल
अगर महिला की नाक पर तिल है तो यह उसके जीवन में सुख को दर्शाता है.
भौहों पर तिल
अगर आपके भौहों पर तिल है तो यह दर्शाता है कि आप काफी भाग्यवान और बुद्धिमान हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT